सार

महाराष्ट्र के पुणे से हनीट्रैप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति-पत्नी ने इतने शातिर निकले कि उन्होंने एक उद्योगपति अपने जाल में फंसा लिया। महिला ने बिजनेसमैन मिलने घर बुलाया और अंतरंग क्षणों का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे।

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शातिर महिला ने पहले एक बिजनेसमैन से दोस्ती की, नजदीकियां बढ़ीं और वह मिलने लगे। महिला ने एक दिन उद्योगपति को अपने घर बुलाया और हुस्न के जाल में फंसा लिया। इसी बीच महिला के पति ने दोनो के अंतरंग यानि फिजिकल रिलेशन वाले वीडियो बना लिए। इस तरह उद्योगपति पूरी तरह हनी ट्रैप में फंस चुका था। फिर यहीं से शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल, शातिर पति-पत्नी ने उद्योगपति को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलना शुरू कर दिया।

पुणे के शिरूर का है यह शॉकिंग हनी ट्रैप मामला

दरअसल, हनीट्रैप का चौंकाने वाला यह मामला पुणे के शिरूर तहसील के शिक्रापुर का है। जहां एक शादीशुदा महिला ने पति के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर एक उद्योगपति से पहले दोस्ती की, जब बिजनेसमैन हुस्न के जाल में पूरी तरह से फंस गया तो एक दिन उसे मिलने के लिए घर बुलाया। महिला ने पहले कारोबारी को चाय पिलाई,सेड्यूस किया। इसके बाद पति ने अंतरंग पल अपने मोबाइल में कैद कर लिए। फिर दोनों दंपत्ति ने उद्योगपति को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड की। अब यह कारोबारी आरोपी दंपत्ति का खुलासा करते हुए और उनकी शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचा है।

इंस्टाग्राम पर से शुरू हुआ था यह गंदा खेल

शिरूर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और शातिर पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह बंटी-बबली दंपत्ति के नाम पूनम परशुराम वाबले और परशुराम अंकुश वाबले है। वहीं इनके शिकार होने वाले उद्योगपति का नाम राहुल झगड़े है जो कि कुरकुंभ का रहने वाला है। शिक्रापुर की रहने वाली शातिर महिला ने कारोबारी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी।

पुणे पुलिस की मदद से उद्योगपति को मिला छुटकारा

कारोबारी और महिला एक दूसरे के करीब आते गए और पूनम का पति परशुराम उन दोनों का वीडियो बनाता रहा। इसके बाद दंपत्ति ने वीडियो दिखाकर बिजनेसमैन से 1 करोड़ की डिमांड की। कहा अगर पैसे नहीं दिए तो वह सोशल मीडिया इन वीडियो को वायरल कर देंगे। उद्योगपति ने उसी दिन 25 हजार रुपए उनको दिए। लेकिन दंपत्ति बार-बार आए दिन वीडियो दिखाकर पैसे वसूलते रहे। फिर पूनम ने उद्योगपति को 23 मई को कॉल करके अपने घर मिलने के लिए बुलाया। महिला ने कहा कि आज के बाद तुम्हे हम परेशान नहीं करेंगे। बस तुमको 5 लाख रुपए कैश और एक फ्लैट देना होगा। लेकिन पीड़ित युवक राहुल काफी परेशान हो चुका था। इस मामले से निकलने के लिए उद्योगपति शिक्रापुर पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवा दी