पुणे में एक व्यक्ति ने अपनी नई थार में लगातार खराबी आने पर अनोखा विरोध किया। उसने कार के आगे 2 गधे बांधकर और बैंड-बाजे के साथ उसे शोरूम तक खींचा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुणे: हर दिन कुछ न कुछ हटके, अलग और देखते ही वायरल होने वाला देखने को मिलता है। उसमें भी पुणे के लोगों का अंदाज ही अलग है! अब ऐसी ही एक अजीब लेकिन खूब चर्चा में आई घटना पुणे में हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ज़ोरदार वायरल हो रहा है।
Mahindra Thar की सड़क पर "इज्जत उतारी"?
हाल के दिनों में SUV महिंद्रा थार का क्रेज काफी बढ़ गया है। सड़क से गुजरते ही लोग मुड़-मुड़कर देखते हैं। लेकिन इसी थार की सचमुच "इज्जत उतारने" वाली घटना पुणे में हुई है। एक शख्स ने अपनी लाखों की महंगी THAR गाड़ी के आगे दो गधे बांध दिए, और उसे सड़क से खींचते हुए सीधे शोरूम ले गया! इतना ही नहीं, ढोल-ताशे बजाते हुए बारात ही निकाल दी। यह LIVE तमाशा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ ही पलों में वीडियो वायरल हो गया!
आखिर मामला क्या था?
उस शख्स की नई थार में बार-बार तकनीकी खराबी आ रही थी। डीलर के पास कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा था। आखिर में तंग आकर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। और उसने अपनी थार का "मजाक" बनाकर डीलर का विरोध करने का यह अनोखा तरीका अपनाया।
शोरूम की ओर गधा-थार बारात!
उस शख्स ने थार के आगे गधे बांधकर और जोर-शोर से बैंड बजवाते हुए शोरूम की तरफ मार्च निकाला। थार पर लगे बैनर पर लिखा था, "सह्याद्री मोटर्स गधा है! इनसे गाड़ियां न खरीदें। यह कंपनी खराब गाड़ियां देकर धोखाधड़ी करती है।" यह नजारा इतना अजीब और अनोखा था कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया।
पुणे वालों का स्टाइल ही अलग है!
इस वीडियो के बाद नेटिजन्स के बीच मजेदार कमेंट्स, मीम्स और चर्चाओं की बाढ़ आ गई है। कुल मिलाकर, इस घटना को देखकर पुणे वालों का "अंदाज ही निराला" है, यह बात एक बार फिर साबित हो गई!
