सार

महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार वैन ने 17 महिलाओं को कुचल दिया। जिसमें 5 की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं अन्य महिलाएं घायल बनी हुई हैं।

पुणे. महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां पुणे-नासिक हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एसयूवी कार ने 17 महिलाओं को रौंद दिया। जिसमें 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 लेडीज की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों का कलेजा कांप गया।

हाइवे पार करते वक्त दौड़ती आ गई मौत

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा सोमवार देर रात पुणे-नासिक हाईवे पर खारापुड़ी के करीब हुआ है। जहां हाइवे क्रॉस कर रहीं करीब डेढ़ दर्जन महिलाओं को सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक एसयूवी कार ने कुचल दिया। बताया जाता है कि एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि महिलाएं खून से सन गईं। जिसमें 5 ने तो तुरंत मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घायल महिलाओं को स्थानीय लोगों की मदद से पास के चंडौली के ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया।

टक्कर मारने के बाद गाड़ी लेकर फरार हुआ ड्राइवर

हादसे की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस अफसर दल बल के साथ पहुंचे और तुरंत राहत व बचाव का कार्य शुरू किया गया। वहीं पुलिस ने हादसे की जांच भी शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिलाओं के टक्कर मारने के बाद कार का ड्राइवर सड़क के डिवाइडर को तोड़कर वैन लेकर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

आधी रात को बस से उतरी थीं डेढ़ दर्जन महिलाएं

पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुईं सभी महिलाएं रसोईया का काम करती हैं। वह रोजाना पुणे-नासिक हाईवे को पार करती हैं। घटना के वक्त भी वह आधी रात को एक कार्यक्रम में शामिल होकर पुणे की बस से वापस अपने घर लौट रही थीं। जैसे ही वह खरपुड़ी बस स्टॉप पर उतरीं और सड़क पार करने की कोशिश की तो पुणे से आ रही कार ने महिलाओं को टक्कर मर दी। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।