सार
बारिश के चलते वॉटरफॉल और नदियों के पास जाने से हादसे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के कुंभे वॉटरफॉल में 5 लोगों की बहने से मौत हुई थी। अब फिर महाराष्ट्र के ही सातारा जिले में एक महिला सेल्फी लेने के चक्कर में 100 फीट गहरी खाई में गिर गई।
पुणे (महाराष्ट्र). सेल्फी की चाहत में कई लोगों की मौत तक हो चुकी है, लेकिन फिर इसका क्रेज कम नहीं हुआ। एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के सातारा जिले से सामने आया है, जहां एक महिला सेल्फी लेने के चक्कर में 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हालांकि समय रहते मौके पर मौजूद लोगों ने गार्ड्स की सहायता से किसी तरह उसे मौत के मुंह से बचाकर ले आए। युवती को चोटें आईं हैं, उसे अस्पताल भेजा गया है।
लड़की पुणे से दोस्तों के साथ सातारा का झरना देखने गई थी
दरअसल, यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही लड़की पुणे से अपने दोस्तों के साथ सातारा के बोर्ने घाट पर स्थित थोसघर वॉटरफाल देखने पहुंचे थे। इसी दौरान युवती झरने के पास पहुंची और मोबाइल कैमरे में सेल्फी लेने लगी। बारिश होने की वजह से जमीन गीली थी, जिससे उसका पैर फिसला और वह 100 फीट गहरी खाई में गिर गई।
घंटों की मेहनत के बाद ऐसे खाई से निकली लड़की
बता दें कि जैसे ही लड़की खाई में गिरी तो चीख-पुकार मच गई। किसी तरह लोगों ने मौके पर तैनात होम गार्ड्स के साथ मिलकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मेहनत के बाद रस्सी की मदद से युवती को बाहर निकाला गया। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किसी तरह उसे खाई से निकालकर ऊपर लाया जा रहा है। इस दौरान लड़की दर्द की चीख रीह है। लड़की की पहचान नसरीन अमीर कुरैशी (21) के रूप में हुई है।
कलेक्टर ने दिए बंद के आदेश फिर भी पहुंच गए पर्यटक
बारिश के चलते आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं, लेकिन लोग फिर सबक लेने को तैयार नही हैं। सातारा में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है। जिले के कलेक्टर ने 2 से 4 अगस्त तक पर्यटन स्थलों और झरनों को बंद रखने के आदेश दिए थे, लेकिन पर्यटक फिर भी अपनी जान जोखिम डालकर वहां जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र के कुंभे वॉटरफॉल का साउथ सुपरस्टार विजय से क्या है कनेक्शन, जानें