सार
भारत ने भले ही दो महीने पहले T20 वर्ल्ड कप जीता हो, लेकिन उसकी खुशी आज भी कम नहीं हुई है. मुंबई में एक बार फिर वर्ल्ड कप विजेताओं का जश्न मनाया गया है.
मुंबई: भारत को T20 वर्ल्ड कप जीते हुए दो महीने हो चुके हैं. लेकिन, अब भी वर्ल्ड कप जीत का जश्न थमा नहीं है. मुंबई में एक बार फिर वर्ल्ड कप विजेताओं का विजय जुलूस निकाला गया है. इस बार रोहित शर्मा की इस जीत की परेड में एक खास मेहमान शामिल हुए.
अभी थमा नहीं है T20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न..!
इस साल जून में खेले गए T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर, चैंपियंस का खिताब अपने नाम किया था. 17 साल बाद भारत ने T20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. देशभर में फैन्स का जोश सातवें आसमान पर था. वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप जीतकर भारत लौटी रोहित की टीम का भारत में भव्य स्वागत किया गया था.
मुंबई में वर्ल्ड कप विजेताओं ने विक्ट्री परेड निकाली. लाखों फैन्स के प्यार के सैलाब में डूब गए. 2 कि.मी. तक चली विक्ट्री परेड के बाद, वानखेड़े स्टेडियम में विश्व विजेताओं के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. यह ऐतिहासिक कार्यक्रम कई भावुक पलों का गवाह बना. भारतीय क्रिकेट जगत को यादगार लम्हें दे गया.
यह सब हुए दो महीने हो गए हैं. यह सब तो हम जानते ही हैं. अब ये क्यों बता रहे हैं, ऐसा सोच रहे हैं ना..? वेट.. वेट.. वहीं आ रहे हैं. भारत में क्रिकेट सिर्फ़ खेल नहीं, धर्म है, ये तो बताने की ज़रूरत नहीं है. भारत वर्ल्ड कप जीते, इसके लिए फैन्स पूजा करते हैं. जीतने के बाद भगवान को मन्नत का चढ़ावा चढ़ाते हैं. अब वैसा ही वाकया फिर से हुआ है.
T20 वर्ल्ड कप जीत की ख़ुशी को फैन्स ने गणेशोत्सव में भी बरक़रार रखा है. मुंबई में निकाली गई वर्ल्ड कप विक्ट्री रैली को दोहराया गया है. लेकिन, क्रिकेटर्स के साथ-साथ गॉड गणेश भी इसमें शामिल हुए हैं. कप्तान रोहित शर्मा के साथ, गणेश महाराज, T20 वर्ल्ड कप पकड़े हुए ओपन बस में रैली करते नज़र आ रहे हैं.
वर्ल्ड कप जीतने में विघ्नहर्ता का आशीर्वाद भी शामिल..!
जी हां, भारत के T20 वर्ल्ड कप जीतने में विघ्नहर्ता का आशीर्वाद भी शामिल है. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रोहित मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर गए थे. कप जीतने के बाद भी रोहित ट्रॉफी के साथ मंदिर गए और अपनी मन्नत पूरी की. खैर, टीम इंडिया पर गणेश जी की कृपा बनी रहे और भारत और भी कप जीते, यही हमारी कामना है.