सार

संजय राउत ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा पर विवादित टिप्पणी कर बैठे। राउत ने कहा कि नवनीत राणा को नाची कह दिया। मराठी में नाची को डांसर कहते हैं।

 

Sanjay Raut controversial remark: लोकसभा चुनाव ज्यों-ज्यों अपने चरम की ओर पहुंच रहा, विवादित बयान देने का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है। कर्नाटक में विवादित बयानों को लेकर बहस के बीच अब महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत की जुबान फिसल गई। संजय राउत ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा पर विवादित टिप्पणी कर बैठे। राउत ने कहा कि नवनीत राणा को नाची कह दिया। मराठी में नाची को डांसर कहते हैं।

क्या कहा संजय राउत ने नवनीत राणा को लेकर?

संजय राउत ने कहा कि यह लड़ाई बलवंत वानखेड़े या उस तथाकथित नाची के बीच नहीं है। बल्कि यह लड़ाई महाराष्ट्र और नरेंद्र मोदी के बीच है। यह लड़ाई मोदी और उद्धव ठाकरे, मोदी और शरद पवार या मोदी और राहुल गांधी के बीच है।

राउत बोले-बाला साहेब का आदेश है कि नवनीत को हराएं

संजय राउत ने दो साल पहले मातोश्री को लेकर नवनीत राणा संग विवाद को याद दिलाते हुए कहा कि नवनीत राणा ने मातोश्री को चुनौती दी। उन्होंने मातोश्री और हिंदुत्व के खिलाफ अपमानजनक शब्द इस्तेमाल किए। इसलिए उनको हराना शिवसैनिकों का पहला कर्तव्य है। हमें उन्हें हराना में सबसे अधिक योगदान देना चाहिए। आप कह सकते हैं कि यह शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे का आदेश है।

दरअसल, दो साल पहले नवनीत राणा ने ठाकरे परिवार के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की चुनौती दी थी। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था।