- Home
- States
- Maharastra
- मुंबई में 2 लड़के 3 करोड़ की कार में बेच रहे चाय, ऑडी को बना लिया 'हाथठेला', जानिए वजह
मुंबई में 2 लड़के 3 करोड़ की कार में बेच रहे चाय, ऑडी को बना लिया 'हाथठेला', जानिए वजह
- FB
- TW
- Linkdin
मुंबई/हरियाणा. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि है कि बचपन में वह भी अपने पिता के साथ स्टेशन के बाहर चाया बेचा करते थे, तब से चाय का बिजनेस सबसे ज्यादा प्रचलन में आ गया है। एमबीए, इंजीनियरिंग करे स्टूडेंट बड़ी शान से चाय की दुकान चला रहे हैं। यही लोग अब देश में चाय के ब्रांड बन गए हैं। कोई एमबीए चाय वाला है तो कोई बीटेक चाय वाली लड़की...यानि अब युवा चाय का बिजनेस करने में कोई हिचक नहीं करते। इसी बीच हरियाणा के दो लड़कों की चर्चा इस समय हो रही है, जो माया नगरी मुंबई में तीन करोड़ की लग्जरी कार में चाय बेच रहे हैं। यानि उन्होंने करोड़ों की कार को हाथठेला का रूप दिया है।
दरअसल, चाय का स्टार्टअप शुरू करने वाले इन दो लड़कों के नाम अमित कश्यप और मन्नू शर्मा है। जो एक अलग तरह का आईडिया लगकर आर्थिक राजधानी मुंबई में चाय बेच रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों की काफी चर्चा हो रही है, दोनों की तस्वीर भी वायरल हैं। क्योंकि वह ऑडी कार में चाय बेचते हैं।
इन्हें लोग 'ऑडी चायवाला' के नाम से जानते हैं। अमित और मन्नू ने मुंबई के लोखंडवाला बैकरोड पर चाय का स्टॉल लगाते हैं। दोनों के काम की काफी चर्चा हो रही है। दोनों का कहना है कि वह ऑडी का इस्तेमाल नई और अलग मार्केटिंग रणनीति के तहत कर रहे हैं।
बता दें कि 'ऑडी चायवाला' के स्टॉल पर काफी संख्या में लोग चाय पीने पहुंचते हैं। जो पहली बार इनकी दुकान पर जाता है वह देखते ही रह जाता है। कई लोग इनके साथ सेल्फी लेते हैं तो कोई वीडियो बनाते हैं।
अमित कश्यप और मन्नू शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम कुछ दिन पहले ही हरियाणा से मुंबई आए हुए थे। यहां आकर हमने सोचा ऐसा क्या अलग या नया किया जाए जो सबसे अलग हटकर हो। जिस पर पहले ही दिन से कस्टमर आने लगें।