सार

पंजाब में बड़ी घटना सामने आई है। यहां जालंधर में तीन लापता बहनों के शव घर के अंदर बक्से में मिले हैं। बीती रात ही माता-पिता ने बेटियों की मिसिंग कंप्लेन की थी।  

चंडीगढ़। पंजाब से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां एक परिवार की तीन सगी बहनों के शव घर के अंदर ही एक ट्रंक में मिले हैं। पिता ने जब किसी काम से ट्रंक को उठाया तो वह काफी वजनी लगा। ऐसे में जब को खोलकर उन्होंने बेटियों की लाश देख सन्न रह गए। पुलिस के मुताबिक सोमवार को जालंधर जिले के कानपुर गांव में तीन बहनें अपने घर में एक ट्रंक के अंदर मृत पाई गईं। मामले की जांच की जा रही है।

माता-पिता ने की थी तीनों लड़कियों की मिसिंग कंप्लेन
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों लड़कियों के लापता होने की शिकायत उनके माता-पिता ने रविवार रात मकसूदन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई था। उन्होंने बताया कि जब वे काम से वापस घर लौटे उसके बाद से तीनों बेटियां लापता थीं। काफी तलाश करने के बाद भी वे नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में कंप्लेन की।

पढ़ें राजस्थान में सामूहिक सुसाइड, घर के पास टांके में मिली बेटा-बहू और मां की लाश, वजह स्पष्ट नहीं

मौत के कारणों का पता लगा रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि प्रवासी मजदूर के परिवार में पांच बच्चे थे। मृत तीनों बहनों की पहचान 4 वर्षीय कंचन, 7 वर्षीय शक्ति और 9 वर्षीय अमृता के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण का पता लगाने के लिए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

पिता के संदूक खोलने पर मिली तीनों बेटियों की लाश
पुलिस के मुताबिक तीनों लड़कियों के पिता ने सोमवार दिन में जब घर का सामान रखने के लिए संदूक इधरसे उधर कर रहे थे तो वह काफी भारी लगा। उन्होंने सामान देखने के लिए ट्रंक खोला तो अंदर तीनों बेटियां मृत मिलने पर वह बेसुध से हो गए। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लड़कियों का पिता शराब पीना का आदी थी। हाल ही में उसकी इसी लत के कारण मकाना मालिक ने उसे घर खाली करने के लिए बोला था। ऐसे में पुलिस इस बात को भी ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच कर रही है।