सार
खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब का चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को रविवार सुबह करीब 7 बजे पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मोगा जिले के रोड़ेवाल गुरुद्वारा से गिरफ्तार कर लिया है।
मोगा (पंजाब). एक महीने से ज्यादा पंजाब पुलिस को छकाने वाले खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को आखिरकर अपनी गिरफ्तारी देनी ही पड़ी। मोगा पुलिस ने उसे रविवार सुबह करीब 7 बजे रोड़ेवाल गुरुद्वारा से गिरफ्तार कर लिया है। उसे पंजाब पुलिस ने असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया है। अमृतपाल ने 36 दिन तक पुलिस से बचने के लिए कई बार अपना गेटअप बदला। वो कभी जींस-टीशर्ट तो कभी बिना पगड़ी के खुले बालों में नजर आया। लेकिन आज जब उसे गिरफ्तार किया तो वह अलग ही भेशभूषा में नजर आया।
निहंगों की भेशभूषा में नजह आया अमृतपाल सिंह
गिरफ्तारी के वक्त वारिस पंजाब अमृतपाल सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पर सामने आई हैं। इस फोटोज में दिखने वाले खालिस्तानी ने सिर पर भगवा पगड़ी तो कमर में कृपाण लटकाया हुआ है। इतना ही नहीं इस दौरान वर नंगे पैर नजर आया। उसने जूता-चप्पल तक नहीं पहना था। कह सकते हैं कि वो इस दौरान एक निहंग की तरह भेशभूषा में दिखा।
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी से पहले बाद की तीन तस्वीरें
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद की दो तस्वीरें सामने आई हैं। पहली फोटोज में वह मोगा के रोडे गांव के गुरुद्वारे में पहुंचकर माथा टेकता हुआ दिखाई दिया। जिसमें वह उसने अपनी पोशाक बदलकर चोला और परना पहना। इसके बाद दूसरी तस्वीर में वह जब दिखा जब पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस उसे लेकर बठिंडा एयरपोर्ट रवाना हुई। तब वह गाड़ी में नजर आया। वहीं गिरफ्तारी से पहले उसकी एक तस्वीर और सामने आई है। जिसमें उसने रोडे गांव के गुरुद्वारे में प्रवचन देकर अपने समर्थकों के संबोधित किया।
कौन है अमृतपाल सिंह...जिसे 4 महीने में पूरी दुनिया जानने लगी
अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब संगठन का प्रमुख है। वह 30 साल का है, पंजाब आने से पहले वो दुबई में रहता था। इसी साल फरवरी के महीने में वो सबसे पहले उस वक्त चर्चा में आया था, जब उसके हजारों समर्थकों ने अपने करीबी को छुड़ाने के लिए अजनाला पुलिस थाने पर हमला किया था। इसके साथ ही उसने टीवी में इंटरव्यू देते वक्त खालिस्तान की मांग की थी। इसके अलावा उसने देश के गृहमंत्री अमित शाह को भी खुलेआम धमकी थी। इसी साल उसने 10 फरवरी को एनआरआई महिला किरणदीप कौर से शादी की है। दो दिन पहले ही उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वह 18 मार्च से फरार चल रहा था