सार
चंडीगढ़: कार में आग लगने से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई। संदीप कुमार (37) और उनकी बेटियां अमानत और प्राप्ति की मौत हो गई। हादसा चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर शाहाबाद के पास हुआ।
संदीप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर थे। वह अपने पैतृक गांव सोनीपत से अपनी पत्नी, बच्चों, मां, भाई, भाई की पत्नी और बेटे के साथ चंडीगढ़ लौट रहे थे। प्रोफेसर द्वारा चलाई जा रही कार की डिक्की में पहले आग लगी। इसके बाद पूरे वाहन में धुआं भर गया। कार के दरवाजे लॉक हो जाने से परिवार अंदर फंस गया। दूसरे कार में आ रहे उनके भाई और परिवार ने दरवाजा खोला, लेकिन उन्हें बचा नहीं सके। दम घुटने और जलने से प्रोफेसर और उनकी बेटियों की मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसी हुई संदीप की पत्नी लक्ष्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रोफेसर और उनकी बेटियों की मौत ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और सेक्टर 26 के सेक्रेड हार्ट स्कूल को शोक में डुबो दिया है। यूनिवर्सिटी में मौन रखा गया। सहकर्मियों ने बताया कि संदीप मेहनती और बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय शिक्षक थे। संदीप नौ साल से ज्यादा समय से यूनिवर्सिटी में काम कर रहे थे। वह शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रिय थे। बच्चों के स्कूल सेक्रेड हार्ट स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई है।