सार
चंड़ीगढ़ में 5 दशक पुरानी एक होटल की बिल्डिंग अचानक से गिर गई। राहत की बात ये रही कि इसके चलते किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन वीडियो देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
चंडीगढ़। चंडीगढ़ सेक्टर 17 में मौजूद महफिल होटल की बिल्डिंग सुबह करीब सात बजे गिर गई। इस बात की जानकारी पास में परांठे की रेहड़ी लगाने वाले एक शख्स ने इस पुलिस को दी। ये बिल्डिंग डीसी ऑफिस से कुछ ही कदमों की दूरी पर मौजूद थी। ये बिल्डिंग पूरी तरह से खाली थी और पुलिस ने इस मामले को लेकर पहले ही सावधानी बरतते हुए इस तरफ जाने वाले सभी रास्ते को बंद कर दिया गया था। इमारत को पहले स्थानीय प्रशासन ने असुरक्षित घोषित कर सील कर दिया था। इसलिए ढहने से कोई हताहत नहीं हुआ। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चंडीगढ़ में गिरने वाला महफिल होटल पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन का था। सात महीने पहले इसे कुछ लोगों ने पार्टनरशिप में खरीदा था। बिल्डिंग के पिलर्स में पहले दरारें आ गई थी। होटल के अंदर काम चल रहा था उस वक्त पिलर्स में अचानक से दरार आ गई थी। साथ ही बिल्डिंगों में काम कर रहे लोगों को उस वक्त झटके भी महसूस हुए थे। पुलिस को तुरंत बुला लिया गया था। पुलिस ने ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए वहां जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया। साथ ही पुलिस कर्मचारी तैनात कर वहां पर बैरिकेडिंग लगा दी गई थी।
अधिकारियों की बाते निकली झूठी
होटल वाली जगह पर पहुंचकर सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने मुआयना भी किया था। तीनों पिलर्स पर बिल्डिंग का प्रेशर काफी ज्यादा था। इसी वजह से पिलर्स में दरार आ गई थी। अधिकारियों का कहना था कि दरारों से कोई नुकसान नहीं पहुंचने वाला था क्योंकि बाकी पिलर्स काफी मजबूत थे। लेकिन रविवार रात बिल्डिंग गिरने से अफसरों की सारी बातों पर पानी फिर गया। पुलिस ने ये समझदारी दिखाई की पहले से ही यहां जाने वाले रास्ते के बंद कर दिया था, जिसके चलते कोई नुकसान नहीं हुआ।