सार
पंजाब के जटाना गांव के हाई स्कूल में एक छात्र के बैग में से एयरगन बरामद हुई है। इस बारे में जानकारी मिलते ही शिक्षक ने बिना देरी किए एक सख्त कदम उठाया।
पंजाब। स्कूल एक मंदिर की तरह होता है ये बात तो आप सभी ने सुनी होगी, लेकिन जब इस जगह पर ही अपराध पनपने लगे तो फिर क्या होगा? एक ताजा मामला हाल ही में पंजाब के जटाना गांव के हाई स्कूल से जुड़ा सामने आया है। स्कूल में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसके बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान है। स्कूल में एक छात्र के बैग में से किताबे नहीं बल्कि एयरगन मिली। शिक्षकों ने जब इस बारे में छात्रों से पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि पास के एक गांव फरोर का रहने वाला उसका दोस्त एयरगन यूपी से खरीदकर लेकर आया था। बिना देरी करें शिक्षक ने इसको लेकर कदम उठाया।
इस मामले में सबसे पहले स्कूल प्रभारी दविंदर कौर को फोन किया गया लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। ऐसे में गांवों के मोहतवारों को स्कूल बुलाया गया और पुलिस स्टेशन के मुख्य अधिकारी संदीप सिंह से इस बारे में बात की गई। सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि छात्र ने एयरगन के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी पहले शेयर की हुई थी। इस खबर के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला तो चारों तरफ हंगामा सा मच गया।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
ऐसा पहला मामला नहीं जब स्कूल के छात्र के बैग में से ऐसी कोई खतरनाक चीज मिली हो। इससे पहले मोहाली के डेराबस्सी में नौंवी का छात्र बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा था। जब इस मामले में जांच की गई तो पता चला कि वो पिस्तौल नकली थी। ये मामला पुलिस तक पहुंच गया था।
क्या बदला जाएगा स्कूल का टाइम?
वहीं, पंजाब में भी धुंध और प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए शिक्षकों ने प्रशासन से स्कूल के समय को बदलने की मांग की है। पंजाब में प्रदूषण के चलते बच्चे से लेकर बड़े लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में पंजाब में स्कूल को बंद कर दिया जाता है तो इससे बच्चों को काफी राहत हासिल हो सकती है।
ये भी पढ़ें-
दूल्हे के भाई की गोली से दुल्हन लहूलुहान, मातम में बदली शादी की खुशियां