सार
टीचर द्वारा छात्रा का हाथ पकड़कर दोस्ती करने के लिए दबाव बनाने का प्रकरण सामने आया है। बात बनती न देख अध्यापक ने छात्रा को परीक्षा में फेल करने की धमकी भी दी।वह कई बार छात्रा पर दोस्ती करने का दबाव बना चुका है।
कुरुक्षेत्र: समाज में गुरु-शिष्य का रिश्ता पवित्र माना जाता है। पर सरकारी स्कूल के एक टीचर पर लगे आरोप ने इस रिश्ते की मर्यादा को ही तार-तार कर दिया है। टीचर द्वारा छात्रा का हाथ पकड़कर दोस्ती करने के लिए दबाव बनाने का प्रकरण सामने आया है। बात बनती न देख अध्यापक ने छात्रा को परीक्षा में फेल करने की धमकी भी दी।
टीचर की छात्रा पर थी गंदी नजर
जिले के एक गांव में सरकारी स्कूल की 11वीं की छात्रा के परिजनों को जब यह जानकारी हुई तो वह स्कूल पहुंचे, मामला गरमाता देख आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस से इस घटना की शिकायत की। पुलिस को दी गयी शिकायत में कहा गया है कि 11वीं कक्षा की छात्रा पर काफी समय से केमिस्ट्री पढाने वाले टीचर की गंदी नजर थी। वह कई बार छात्रा पर दोस्ती करने का दबाव बना चुका है।
लैब में बहाने से बुलाया, हाथ पकड़कर बना रहा था दोस्ती का दबाव
तीन दिन पहले जब छात्रा पानी पीने गयी तो केमिस्ट्री टीचर ने जरुरी काम के बहाने उसे लैब में बुला लिया और उसका हाथ पकड़कर फ्रेंडशिप करने का दबाव बनाने लगे। टीचर ने छात्रा से यह भी कहा कि तुम पढाई में कमजोर हो गई हो, यदि तुम मेरी बात नहीं मानती हो तो मैं तुम्हें परीक्षा में फेल कर दूंगा।
प्रिंसिपल ने जांच के लिए गठित की कमेटी
फिलहाल, छात्रा किसी तरह अपना हाथ छुड़ाकर वहां से भागी और अपने एक दोस्त को घटना के बारे में जानकारी दी। उसकी दोस्त ने छात्रा की आपबीती एक महिला टीचर को बतायी। अब मामले को तूल पकड़ता देख स्कूल के प्रधानाध्यापक ने प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। उधर छात्रा ने घर जाकर परिजनों को पूरे मामले के बारे में बताया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।