सार
पंजाब के लुधियाना शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां 7 करोड़ से अधिक की लूट एटीएम मशीन में कैश जमा करने वाली कंपनी सीएमएस सिक्योरिटी के आफिस में की गई है। घटना को 10 बदमाशों ने अंजाम दिया। चोर अपने साथ वहां लगा सीसीटीवी भी निकाल कर ले गए।
लुधियाना ( ludhiana news).पंजाब के लुधियाना शहर से बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। शहर के राजगुरू इलाके में स्थित एटीएम मशीन में कैश जमा करने वाली सिक्योरिटी कंपनी CMS के ऑफिस में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना शुक्रवार की आधी रात के बाद करीब 2 बजे हुई। वारदात को करीब 10 बदमाशों ने अंजाम दिया। घटना की जानकारी लुधियाना पुलिस कमीश्नर ने शनिवार को दी।
लुधियाना स्थित सीएमएस कंपनी में घुसे बदमाश
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे करीब 10 हथियारबंद बदमाश राजगुरु नगर स्थित सीएमएस कंपनी में घुसपैठ की। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बंदी बनाया। उनके मोबाइल तोड़ दिए। वहां रखे कैश में से 7 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस के जानकारी दी की भागने के लिए आरोपियों ने कंपनी के वाहन का उपयोग किया। बंधक बनाए गए कर्मचारियों ने घटना की जानकारी बदमाशों के फरार होने के बाद किसी तरह पुलिस को दी।
पंजाब पुलिस के अलर्ट होने पर चोरी की गाड़ी छोड़कर भागे बदमाश
लूट की वारदात का पता चलते ही प्रदेश पंजाब पुलिस के अलर्ट होने का पता चलते ही बदमाश कैश के साथ लूटी हुई कंपनी के वाहन को मुल्लांपुर के पास छोड़कर फरार हो गए। जब तक पुलिस वाहन तक पहुंची तो वहां पर उनको बदमाशों के नुकीले हथियार और पिस्टल भी बरामद हुए है, हालांकि वहां किसी तरह का कैश बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही इस मामले को सॉल्व करने के करीब है।
प्लानिंग के तहत लूट करने CMS कंपनी में घुसे बदमाश
लुधियाना पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी सीएमएस ऑफिस बिल्डिंग के पिछले हिस्से से घुसे तो वहीं बाकि बदमाश मेन गेट से अंदर आए। पुलिस को जानकारी मिली की बदमाशों में एक महिला भी शामिल है। वहीं इस घटना में कैश डिपॉजिट कंपनी की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। करोड़ों की कंपनी तिजोरियों के बजाए खुले कमरों और 3 करोड़ रुपए की कैश गाड़ी में रखी हुई थी। बदमाशों ने रूम से 4 करोड़ तो गाड़ी में रखी कैश के साथ फरार हुए थे।
इसे भी पढ़ें- 15 लाख की लूट करके भाग रहे लुटेरे को कांस्टेबल ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा, गोली मारने की धमकी तक दी थी, देखिए LIVE VIDEO