सार
कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह(Radical Sikh preacher Amritpal Singh) पंजाब पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है। बड़ी पुलिस फोर्स और सर्च ऑपरेशन के बावजूद पंजाब पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही है।
नई दिल्ली. कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह(Radical Sikh preacher Amritpal Singh) पंजाब पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है। बड़ी पुलिस फोर्स और सर्च ऑपरेशन के बावजूद पंजाब पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही है। अब कहा जा रहा है कि अमृतपाल उत्तराखंड पंजाब लौट आया है। वो जालंधर में कपूरथला बॉर्डर के पास कहीं छुपा हुआ है।
पंजाब पुलिस को खुला चैलेंज दे रहा अमृतपाल, पढ़ें 10 बड़ी बातें
1.पुलिस से बचने अमृतपाल भले ही भेष बदल-बदलकर भागता फिर रहा है, लेकिन वो समय-समय पर वीडियो जारी करके पंजाब पुलिस को चैलेंज भी कर रहा है।
2. खालिस्तान की आड़ में भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले अमृतपाल सिंह की तलाश पिछले दो हफ्ते से जारी है, लेकिन हर बार वो पुलिस को चकमा देकर गायब हो रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अमृतपाल सिंह और पापलप्रीत सिंह फिर होशियारपुर शहर के पास एक गांव से पंजाब पुलिस को चकमा देकर निकल गया।
3. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, अमृतपाल और उसके तीन साथियों को मंगलवार(28 मार्च) की रात नाके पर दिखा था। उसे रोका गया, लेकिन वो भाग गया। अमृतपाल इनोवा गाड़ी वहीं छोड़कर स्विफ्ट कार में बैठकर निकल गया।
4. जिस जगह से अमृतपाल सिंह गायब हुआ है, वो मेनरिया गांव है। यह होशियारपुर फगवाड़ा रोड पर स्थित है। स्विफ्ट कार का नंबर-9168 बताया गया है।
5. पंजाब पुलिस के लिए शर्मनाक बात यह है कि 50 से अधिक गांवों में छापेमारी और ड्रोन से सर्च ऑपरेशन के बावजूद अमृतपाल सिंह को पकड़ नहीं पाई है।
6. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड से आने के बाद अमृतपाल जालंधर में कपूरथला बॉर्डर पर एक डेरे में छुपा हुआ था। बुधवार(29 मार्च) को उसने एक वीडियो जारी किया था। यह 28 मार्च को नेपाल से लगे यूपी के किसी इलाके में शूट किया गया था।
7. वीडियो में अमृतपाल कहते सुना गया कि अमृतपाल ने बुधवार को जारी वीडियो में कहा- मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता। 18 मार्च को वाहेगुरु की कृपा से बच निकला। कोई बाल भी बांका नहीं कर सका। अकाल तख्त के जत्थेदार से बैसाखी पर बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में सरबत खालसा बुलाएं।
8. अमृतपाल सिंह ने अपने सरेंडर के लिए तीन शर्तें रखी हैं-उसके साथ मारपीट न की जाए, पंजाब की जेल में रखा जाए और सरेंडर को गिरफ्तारी न दिखाया जाए।
9. इस मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो टूक ह चुके हैं कि कानून व्यवस्था के मामले में वह पंजाब के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।
10. अमृतपाल के खिलाफ एक्शन के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी को खालिस्तानियों ने धमकी दी है। भगवंत मान की पहली पत्नी से हुई बेटी सीरत कौर मान को फोन पर धमकाया गया है। उन्हें गालियां भी दी गई हैं। वो अमेरिका में रहती हैं।
यह भी पढ़ें
अमृतपाल सिंह कहां जा रहा, कैसी वेशभूषा-कौन सा व्हीकल, सबके CCTV फुटेज मिल रहे, बस वही हाथ नहीं आ रहा