सार

पंजाब के कपूरथला में निहंग सिखों ने गुरुद्वारे में फायरिंग करने की घटना सामने आई है। निहंग सिखों की इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। वहीं तीन जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

कपूरथला. पंजाब के कपूरथला से एक बार फिर निहंग सिखों के जरिए गुरुद्वारे में फायरिंग करने का मामला सामने आया है। निहंग सिखों की इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। वहीं तीन जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

40-50 की संख्या में निहंग सिखों ने किया हमला

दरअसल, पूरा मामला अवैध कब्जे को लेकर है। कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी गुरुद्वारा श्री अकाल बूंगा के संचालन को निहंग सिखों का एक गुट गुरुद्वारे का संचालन करता है। जबकि दूसरे गुट के निहंग सिखों ने इसके सामने कब्जा कर लिया था। पुलिस इसी कब्जे को छुड़ाने के लिए पहुंची थी। लेकिन पुलिस और निहंगों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद 40-50 की संख्या में निहंग सिखों ने गुरुद्वारे पर धावा बोलते हुए पुलिसवालों पर जानलेवा हमला बोल दिया।

इलाके में तनाव का माहौल

मामले की जांच कर रहे सुल्तानपुर लोधी SHO लखविंदर सिंह ने बताया कि निहंगों की गोलीबारी में जिल पुलिसकर्मी की मौत हुई है उसका नाम जसपाल सिंह है। जबकि इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं। जिनका उपचार सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल में चल रहा है। । इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

 

निहंग सिख ने पुलिस वाले का तलवार से काटा था हाथ

पंजाब में निहंग सिखों द्वारा उत्पात मचाने या हमला करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले साल 2020 में निहंगों ने पटियाला में एक पुलिस अधिकारी पर हमला कर उसका हाथ काट दिया था। वजय यह थी की यह पुलिस वाला निहंग सिख को कोराना के लॉकडाउन में रोकने की कोशिश कर रहा था। बस इसी बात को लेकर पुलिस और निहंगों के बीच झड़प हो गई थी। इसी दौरान एक निहंग सिख ने तलवार से पुलिसवाले पर जानलेवा हमला कर दिया था।

जब लुधियाना में निहंग सिखों ने मचाया उत्पात

बता दें कि इसी साल जुलाई के महीने में भी निहंग सिखों ने लुधियाना के गांव जरखड़ स्थित गुरुद्वारा मंजी साहिब की गोलक पर कब्जा करने के लिए फायरिंग की थी। इस दौरान भी उन्होंने जमकर उत्पात मचाया था। पुलिस ने कुछ निहंग सिखों को गिरफ्तार भी किया था।