सार

पंजाब के पटियाला गुरुद्वारा परिसर में एक महिला की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। आरोप है कि मृतक महिला दुखनिवार साहिब गुरुद्वारे के सरोवर के पास शराब पी रही थी।

पटियाला. पंजाब के पटियाला से बेअदबी की बड़ी खबर सामने आई है। यहां पटियाला गुरुद्वारा में एक श्रद्धालु ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतक महिला गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के परिसर में सरोवर के पास शराब पी रही थी, जिसके चलते इस मर्डर को अंजाम दिया गया है।

गुरुद्वारे में शराब पीने से रोका तो महिला ने बोतल से कर दिया हमला

दरअसल, यह यह पूरा मामला रविवार देर रात करीब 10 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जहां 32 वर्षीय महिला परमिंदर कौर पटियाला के गुरुद्वारे के अंदर दुखनिवार साहिब के 'सरोवर' में बैठकर शराब पी रही थी। गुरुद्वारे के कर्मचारियों ने महिला को शराब नहीं पीने के लिए मना किया। लेकिन वह फिर भी नहीं मानी, इसके बाद वहां पर मौजूद लोग महिला को गुरुद्वारे के मैनेजर के कमरे में पूछताछ के लिए ले जाने लगे। तो उसने शराब की बोतल से कर्मचारियों पर हमला कर दिया। फिर एक श्रद्धालु ने महिला को गोली मार दी। इस हमले में एक सेवादार भी घायल हआ है।

पटियाला के गुरुद्वारे में आरोपी ने महिला पर किए थे 5 फायर

मामले की जांच कर रहे पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण शर्मा के बताया कि गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी पहचान पुलिस ने निर्मलजीत सिंह के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि जिस वक्त गुरुद्वारे के सेवादार महिला को समझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी आरोपी निर्मलजीत वहां आ गया और उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान निर्मलजीत ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से 5 फायर किए। जिसमें तीन गोली तो महिला परमिंदर को लगींस, जबकि एक गोली सेवाराद सागर कुमार को लगी हैं। सागर फिलहाल घायल है, जिसका इलाज जारी है।

नियमित रूप से महिला आती थी पटियाला के गुरुद्वारा

वहीं इस पूरे घटना में आरोपी निर्मलजीत सिंह का कहना है कि महिला को शराब नहीं पीने के लिए रोका जा रहा था तो वह किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थी। साथ ही वो आरोपी के साथ बदतमीजी करने लगी। बस इसी बात पर आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने दनादन पांच फायर कर दिए। बता दें कि मृतक महिला नियमित रूप से पटियाला के गुरुद्वारा आती थी, लेकिन रविवार शाम को वह अचानक साहिब दरबार में शराब पीने लगी।