सार
उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में पंजाब और यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। गुरदारसपुर चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार दिया गया है।
गुरदासपुर। पंजाब और यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दोनों राज्यों की पुलिस ने मुठभड़े के दौरान तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिरने में सफलता हासिल की है। जोकि खालिस्तानी कमांडो फोर्स से ताल्लुक रखते थे। मौके से दो एके-47 और दो पिस्टल पुलिस को बरामद हुई है। वहीं, तीनों ने गुरदासपुर चौकी पर ग्रेनेड फेंकने जैसा खौफनाक कदम उठाया था।
पंजाब पुलिस ने कहा है कि ये तीनों खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के पाकिस्तान प्रायोजित मॉड्यूल का हिस्सा हैं। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल है। यह मुठभेड़ पीलीभीत और पंजाब की संयुक्त पुलिस टीमों के बीच पीएस पूरनपुर, पीलीभीत के अधिकार क्षेत्र में हुई है और मॉड्यूल के तीन सदस्य इसमें शामिल हैं। पूरे आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए जांच जारी है।'' उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक चैनल को बताया कि यह एक "साहसी" काम था जोकि उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस के बीच कॉर्डिनेशन का एक अच्छा उदाहरण पेश करता है।
स्थानीय लोगों का मिला पूरा साथ
सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी गुरदासपुर से लगभग 750 किलोमीटर दूर पीलीभीत में उस इलाके में छिपने का ठिकाना ढूंढने आए थे, जहां बड़ी संख्या में सिख आबादी है। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा है कि उन्हें स्थानीय लोगों का पूरा समर्थन मिला है।