सार

पंजाब के पर्यटकों हिमाचल प्रदेश की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में जमकर हुड़दंग मचाया है। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जहां आरोपी लाठी-डंडे लेकर गाड़ियों को तोड़ते हुए लोगों को भी पीट रहे हैं।

अमृतसर. हिमाचल के कुल्लू से एक वीडियो सामने आया है। जहां धार्मिक नगरी मणिकर्ण में कुछ बदमाशों ने खूब हंगामा व हुड़दंग मचाया।बता दें कि रविवार देर रात को पंजाब के पर्यटक गुंडागर्दी करते हुए नजर आए। इस दौरान बदमाशों ने हाथ मे डंडे लेकर लोगों से मारपीट करनी शुरू कर दी। उनके रास्ते में जो भी आया उसको मारते-पीटते रहे। बताया जा रहा है कि यह मामला आपसी रंजिश का है। यहां कुछ युवा साथी आपस में भिड़े थे।

10 से 12 गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले

दरअसल, यह मामला रविवार रात करीब 10:00 बजे नैना माता के फागली उत्सव का बताया जा रहा है। जहां ये पर्यटक घुस आए और हुड़दंग मचाने लगे। ने मणिकर्ण में जगह-जगह खड़ीं 10 से 12 गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का एटीएम तोड़ डाला। आम नागरिकों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। कई घरों पर पत्थर फेंकते हुए तोड़फोड़ की गई। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।