सार
राहुल गांधी ने अमृतसर स्थित गोल्डेन टेंपल में आज मत्था टेका। यहां उन्होंने गुरु की आराधना के साथ मंदिर में लंगर में बर्तन धोने के साथ सेवाएं दीं।
अमृतसर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पंजाब दौरे पर अमृतसर पहुंचे। यहां अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी ने गुरु के दरबार में मत्था टेका और फिर लंगर में प्रसाद भी खाया। यही नहीं राहुल गांधी यहां सेवादार की भूमिका में भी नजर आए। लंगर खाने के बाद उन्होंने मंदिर में सेवा भी दी। उन्होंने लंगर के बर्तन भी धोए।
पंजाब कांग्रेस प्रेसिडेंट ने राहुल का दौरा निजी बताया
सिर पर पवित्र पटका बांधे राहुल गांधी मंदिर में सिक्ख गुरुओं का आशीर्वाद भी लिया। पंजाब कांग्रेस के प्रसिडेंट अमरिंदर सिंह रजा का कहना था कि राहुल अपनी धार्मिक यात्रा पर अमृतसर आए थे। उनका यह दौरा निजी था इसीलिए कोई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी यहां एकत्र नहीं हुए थे।
पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष रजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया था कि राहुल गांधी का ये दौरा निजी है। ऐसे में यहां एकत्र न होकर उनका समर्थन करें और अगली विजिट पर उनसे मुलाकात करें।
राहुल गांधी ने सिर पर पटका बांधकर गुरु की आराधना की
अमृतसर स्थित गोल्डेन टेंपल गए राहुल गांधी ने सिर पर नीला पटका बांधा हुआ था। यहां मंदिर में बैठकर उन्होंने गुरु आराधना की। कुछ देर वहां समय बिताने के बाद वह आम जन के बीच ही लंगर प्रसाद खाने के लिए बैठ गए।