सार

नवांशहर में एक व्यक्ति के साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए 19 लाख रुपये की ठगी हुई। महिला ने वोटिंग का काम देकर VIP ग्रुप में शामिल किया, फिर चैरिटी के नाम पर ठगी।

नवांशहर। आजकल हम जिस दौर में रह रहे हैं उसमें सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। व्हाट्सएप, फेसबुक के अलावा भी कई ऐसे ऐप्स हैं, जिनके जरिए लोगों से कनेक्ट हुआ जा सकता है। इस लिस्ट में टेलीग्राम का नाम भी शामिल हो गया है। व्हाट्सएप और टेलीग्रम का इस्तेमाल करने से एक व्यक्ति के साथ 19 लाख रुपये की ठगी हो गई है। शख्स को फंसाने के लिए जबरदस्त तरह का जाल बुना गया, जिसमें वो बुरी तरह से फंस गया।

पंजाब के नवांशहर से जुड़ा एक मामला सामने आया है। एक धीरज मेहरा पुत्र नमिंदर लाल मेहरा के साथ ऐसी ठगी हुई जोकि लोगों के लिए एक सबक बनकर सामने आई। उसके पास अगसतीन नाम की महिला का व्हाट्सएप मैसेज आया था, जिसके कहने पर उसने टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड कर लिया था। शख्स को वोटिंग का काम करने के लिए दिया गया था। महिला ने शख्स से कहा कि उसे ऑनलाइन ऐप पर वोट डालनी है। 3 वोट डालने पर उसे 150 रुपये मिलेंगे और हुआ भी ऐसा।

19 लाख रुपये की ठगी ने घुमाया दिमाग

महिला ने शख्स को वीआईपी ग्रुप में शामिल कर लिया। इसमें जॉर्ज विलियम नाम के एक व्यक्ति के साथ उसकी बात हुई। फर्जी व्यक्ति ने उसे चैरिटी के नाम पर पैसे देने का काम शुरू कर दिया। व्यक्ति ने शख्स को बिटकॉइन वॉलेट दिया। उसके लिए लॉगिन औऱ पासवर्ड भी उसे दिए गए। जब शख्स ने पूछा कि उसके खात में पैसे क्यों नहीं आ रहे तो उन्होंने कहा जैसे-जैसे काम करेंगे वैसे-वैसे आ जाएंगे। जब उसने ऐसा किया तो उसके पास से 19,73,763 रुपये की ठगी हुई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को इस मामले में जानकारी देते हुए पैसे फिर से वापस लौटने की मांग की। साथ ही ये मामला अब साइबर क्राइम डिपोर्टमेंट में पहुंच गया है। अब अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें-

ट्रिपल मर्डर: इस शख्स ने उतारा था परिवार वालों को मौत की घाट, ऐसे उठा पर्दा

बीजेपी की इन हरकतों से परेशान हुए थे राम निवास गोयल! ऐसे थमा था AAP का हाथ