सार

Dausa News : राजस्थान के दौसा में ईसरदा बांध का 90% काम पूरा हो गया है। इस मानसून 6 शहरों और 1200 गांवों को शुद्ध पानी मिलेगा। 

दौसा. राजस्थान के दौसा और सवाई माधोपुर जिलों के लाखों लोगों के लिए राहत की खबर है। ईसरदा बांध का 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इस मानसून से जल संग्रहण की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह कार्य मिशन मोड पर किया जा रहा है, जिससे प्रदेश में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को अंतिम छोर तक पहुंचाया जा सके।

दौसा और सवाई माधोपुर जिले के लोगों के लिए खुशखबरी

बांध के गेट, पियर्स और हाईड्रोलिक सिस्टम का निर्माण पूरा हो चुका है। मिट्टी के बांध का करीब 82 प्रतिशत कार्य भी पूर्ण हो चुका है। जल संसाधन विभाग का लक्ष्य है कि जुलाई तक बांध का काम पूरा कर लिया जाए, ताकि मानसून में पानी जमा किया जा सके। इस परियोजना के पूरा होने के बाद दौसा जिले के 1079 गांव और 5 शहरों सहित सवाई माधोपुर जिले के 177 गांव और एक शहर को शुद्ध पेयजल मिलेगा। साथ ही गांवों में भूजल स्तर बढ़ेगा और पारंपरिक स्रोत जैसे कुएं भी रिचार्ज होंगे।

टोंक जिले के बनेठा गांव के पास भी बन रहा नया बांध

ईसरदा बांध बीसलपुर के डाउनस्ट्रीम में बनास नदी पर टोंक जिले के बनेठा गांव के पास बनाया जा रहा है। इसका पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है, जिसमें 3.24 टीएमसी तक जल संग्रहण किया जा सकेगा। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में विभाग गांव-गांव तक पेयजल पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत है। ईसरदा बांध से लाखों लोगों की वर्षों पुरानी जलसमस्या का समाधान होगा।