सार
राजस्थान की जनता को गर्मी के दिनों को लेकर एक टेंशन वाली खबर सामने आई है। प्रदेश के 10 जिलों को पानी देने वाली ये बड़ी नहर भरी गर्मी में 65 दिन रहेगी बंद। राज्य के ढाई करोड़ लोगों को परेशानी संभव। इससे बचने को अभी से बचत कर दे शुरू।
जयपुर (jaipur news). इंदिरा गांधी नहर राजस्थान की करीब 10 जिलों की पेयजल आपूर्ति को काफी हद तक पूरा करती है। इन जिलों में जोधपुर, पाली, चूरू , गंगानगर , हनुमानगढ़ , बीकानेर, जैसलमेर , बाड़मेर जैसे जिले शामिल है। पहले से ही सूखाग्रस्त इन जिलों को इस नहर से बहुत हद तक पेयजल आपूर्ति होती है। लेकिन इन गर्मियों में करीब 65 दिन तक के लिए इस नहर को क्लोज कर दिया जाएगा। 65 दिन भी भारी गर्मी के बीच होंगे, हालांकि विभाग यह दावा कर रहा है कि इन 65 दिन तक किसी तरह की परेशानी जनता को नहीं होगी। इसके लिए विभाग ने तैयारियां कर ली है। इन 65 दिन के पानी की सप्लाई के लिए अभी से राशनिंग करना शुरू कर दिया गया है ।
आखिर क्यों 65 दिन क्लोज रहेगी इंदिरा गांधी नहर
दरअसल राजस्थान और पंजाब सरकार के बीच में यह सहमति बनी है कि 3 साल तक लगातार इंदिरा गांधी नहर करीब 2 महीनों के लिए हर साल क्लोज की जाएगी। इस दौरान इंदिरा गांधी नहर में मरम्मत और अन्य कार्य किए जाएंगे। यही कारण है कि पिछले 3 साल से यह लगातार जारी है। साल 2020 में करीब 70 दिनों के लिए क्लोजर लगाया गया था। उसके बाद पिछले साल करीब 60 दिनों के लिए क्लोजर लगाया गया। इस बार 26 मार्च से लेकर 29 मई तक करीब 65 दिन के लिए क्लोजर लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
वाटर सप्लाई में नहीं होगी कोई रुकावट
पीएचडी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन 65 दिनों में पेयजल की आपूर्ति बिल्कुल भी बाधित नहीं हो इसके लिए तैयारियां चल रही है। पानी में कटौती भी शुरू कर दी गई है । साथ ही लोगों से भी यही उम्मीद है कि वह पानी को कम से कम खराब करें।
उल्लेखनीय है कि पश्चिमी राजस्थान की लाइफ लाइन इंदिरा गांधी नहर से करीब ढाई करोड़ से ज्यादा जनता को पानी मिलता है। यही कारण है कि नहर के नजदीकी जिलों में अधिकतर किसान फलों की फसल पर काम करते हैं। बहुत कम किसान 2 से 3 महीने की सब्जियों की फसल उगाते हैं।