सार
राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। यहां 8 लाख के कार मालिक ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। टैंक फुल कराने के बाद पैसे देने से बचने के लिए दौड़ाई कार। मशीन में लगा नोजल भी तोड़ ले गए। देखिए शाकिंग सीसीटीवी।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान के जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 8 लाख रुपए की महंगी कार लेकिन उसमें डीजल भराने के रुपए नहीं थे। जयपुर पुलिस ने इसी तरह का एक केस दर्ज किया है। हरमाड़ा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटनाक्रम 10 मार्च का है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज और सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में कार के नंबर साफ नहीं दिख रही है, लेकिन अन्य फुटेज की मदद लेकर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
डीजल भराने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने का किया नाटक
हरमाड़ा थाने में दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने बताया कि 10 मार्च को सीकर रोड पर स्थित है मथुरादास सुख लाल राठी पेट्रोल पंप पर चोमू में रहने वाला रतन बराला मौजूद था। रतन वहां पर मैनेजर था। 10 तारीख की रात वह वहीं मौजूद था और गाड़ियों में डीजल पेट्रोल डालने में स्टाफ की मदद कर रहा था। रात 1:00 बजे करीब स्विफ्ट वीडीआई कार वहां पहुंची। सफेद रंग की कार के चालक ने कार में करीब 3 हजार रुपए का डीजल भराने की बात कहीं। डीजल डालने के साथ ही वह नीचे उतरा और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए प्रोसेस शुरू किया।
ऐसी कार दौड़ाई की टूट गया नोजल भी
लेकिन कुछ देर बाद जब 3 हजार का डीजल कार मैं डाल दिया गया उसके बाद कार चालक ने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो रहा है मैं कार के अंदर से पैसे ला कर देता हूँ। कार चालक कार के अंदर गया और कार को स्टार्ट कर के भगा ले गया। नोजल कार के टैंक में ही फंसा रह गया और टूट गया। कार चालक कुछ ही सेकंड में पेट्रोल पंप से ओझल हो गया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई पुलिस ने नाकाबंदी की लेकिन नाकाबंदी काम नहीं आई। अब इस मामले में कल रात को केस दर्ज कराया गया है ।पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़े- 5 हजार रुपये के लिए खलासी की ले ली जान, सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में करने गए थे लूट