सार

देशभर में मानसून एक्टिव हो चुका कई प्रदेशों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। देश की राजधानी दिल्ली में तो बाढ़ के हालात बन चुके है। अब राजस्थान में भी मौसम को लेकर ताजा जानकारी सामने आ रही है कि यहां भी 17 जुलाई से मानसून का दूसरा स्केल एक्टिव होगा।

जयपुर (jaipur News). पिछले करीब 3 से 4 दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ के हालात बन चुके हैं। यमुना नदी पिछले 4 दिन से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हालात यह है कि वहां हजारों लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। अब राजस्थान में भी ठीक इसी तरह के कुछ हालात पनप सकते हैं। दरअसल राजस्थान में 17 जुलाई से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में जल्द शुरू होगा बारिश का दौर

आपको बता दें कि राजस्थान में पिछले 36 घंटों में बेहद कम इलाकों में बारिश हुई। लेकिन अब धीरे-धीरे मानसून का दूसरा स्पेल एक्टिव हो रहा है जिसके असर से आज भी राजस्थान के करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बादल छाए हुए हैं। इतना ही नहीं कई इलाकों में सुबह बारिश भी हुई। अब मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 2 दिन ज्यादातर समय बादलों की आवाजाही के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है लेकिन 17 जुलाई के बाद राजस्थान में करीब तीन से चार दिन तेज बारिश होने के आसार है।

जयपुर ने मौसम विज्ञान केंद्र ने मानसून सेकंड स्पेल की संभावना

जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान में जयपुर,अजमेर,कोटा संभाग में 17 से 21 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना है। हालांकि इस बार राजस्थान में रेगिस्तानी इलाके में बारिश होने के आसार अन्य शहरों की तुलना में कम है। लेकिन जिस तरफ मानसून एक्टिव होगा वह क्षेत्र ही तरबतर होगा। वही आपको बता दें कि राजस्थान में इस बार मानसून की बारिश का कोटा पहले ही पूरा हो चुका है। जालौर सहित कई जिले ऐसे हैं जहां औसत से करीब 200 से 300% ज्यादा बारिश हो चुकी है।

यदि बात करें राजस्थान में बांधों की तो ज्यादातर बांध ओवरफ्लो होने की कगार पर है। वही सबसे अच्छी बात यह है कि इस तेज बारिश के बाद राजस्थान में जलस्तर बढ़ेगा जिससे कि पूरे साल यहां किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश की तबाही की तस्वीरें, रेलवे स्टेशन से थाने-अस्पताल में भरा पानी, 5 लोगों की मौत