- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में बारिश की तबाही की तस्वीरें, रेलवे स्टेशन से थाने-अस्पताल में भरा पानी, 5 लोगों की मौत
राजस्थान में बारिश की तबाही की तस्वीरें, रेलवे स्टेशन से थाने-अस्पताल में भरा पानी, 5 लोगों की मौत
देश के आधे से ज्यादा राज्यों ने बारिश से तबाही मचाकर रखी हुई है। राजस्थान में जमकर पानी बरस रहा है। सीकर में रेलवे स्टेशन पर पटरियां डूब चुकी हैं तो कहीं अस्पताल और थाने में पानी भर गया है। 24 घंटे में राजस्थान में बारिश की वजह से 5 मौत हो चुकी है।
| Published : Jul 10 2023, 11:26 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
अजमेर के JLN अस्पताल में भरा पानी
सीकर. राजस्थान में इस बार जमकर बारिश हो रही है। मानसून के पहले दिन से ही पानी बरस रहा है। सावन के पहले सोमवार को आज प्रदेश के करीब 20 से ज्यादा जिलों में पानी बरस रहा है। सीकर में रेलवे स्टेशन पर पटरी पानी में डूब गईं। माउंट आबू में भारी बारिश के कारण वेस्ट बनास बांध का जल स्तर बढ़ गया।
निचले इलाकों के घरों में भरा पानी
सोमवार को सुबह करीब 10 जिलों में भारी बारिश हुई है। वही मौसम विभाग ने आज प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.....इस बारिश के चलते जहां एक तरफ सुहावने मौसम के बीच लोग घूमने के लिए पहाड़ों पर जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यही मौसम राजस्थान में तबाही मचा रहा है।
सीकर रेलवे स्टेशन का नाजारा, पटरी पानी में डूब चुकी हैं
यदि पिछले 24 घंटे की बात करे तो राजस्थान में बारिश की वजह से 5 मौत हो चुकी है। जिनमें प्रतापगढ़ के मुंगाना गांव में बिजली गिरने से 50 साल के अधेड़ की मौत हो गई। वहीं अजमेर जिले के मांगलियावास में 16 साल की लड़की और 8 साल के लड़के की मौत हो गई। इसके अलावा राजधानी जयपुर और अलवर में भी एक - एक मौत के खबर है।
झुंझुनू में बारिश का कहर
वहीं यदि सबसे ज्यादा बारिश की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश हनुमानगढ़ में हुई है। यहां 6 इंच पानी बरसा है। इसके अलावा झुंझुनू के उदयपुरवाटी में 124 मिलीमीटर बारिश हुई है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में आज भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
अजमेर के अलवर गेट थाने में घुसा पानी
वहीं यदि बात करे यदि राजस्थान के सीकर जिले की तो यहां पिछले 2 दिन से नवलगढ़ रोड पर 3 से 4 फीट पानी का जलभराव है। इसी सड़क पर 2 दिन पहले गड्डे में डूबने से एक बालक की मौत भी हो गई थी।
अलवर में बिजली गिरने से 10 बकरियों की मौत हो गई
जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल राजस्थान में बारिश का यह दौर अगले 2 से 3 दिन और जारी रह सकता है। उसके बाद राजस्थान तीन से चार दिन मौसम ड्राय रहेगा और फिर राजस्थान में 15 जुलाई बाद एक बार फिर मानसून का प्रभावी असर रहने के चलते 5 से 7 दिन तेज बारिश होगी।