सार
राजस्थान सरकार के लिए 5 दिन बहुत चुनौतीपूर्ण समय होने वाला है। दरअसल प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा (REET) शुरू हो गई है। राज्य में पांच दिन चलेगी यह एग्जाम। साढ़े नौ लाख अभ्यर्थी अलग अलग सेंटर में देंगे परीक्षा।
जयपुर (jaipur). राजस्थान में आज से 5 दिन के लिए सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण समय है। साल की सबसे बड़ी सरकारी भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। 48 हजार शिक्षकों के पदों के लिए 9 लाख पचास हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी पांच दिन तक परीक्षाएं देंगे। परीक्षा में नकल ना हो इसके लिए सरकार ने हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं। सरकार के साथ साथ राजस्थान पुलिस की साख भी दांव पर है। पुलिस ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार अब तक के सबसे सख्त इंतजाम किए हैं।
पेपर लीक रोकने के लिए सिर्फ 11 जिलों में होगी एग्जाम
नकल ना हो इसके लिए सरकार ने 33 जिलों की जगह सिर्फ 11 जिलों में ही परीक्षा आयोजित करने की प्लानिंग की है । इन 11 दिनों में ही परीक्षा इसलिए कराई जा रही है क्योंकि इन जिलों में पिछली परीक्षाओं में या तो पेपर लीक नहीं हुए हैं और अगर पेपरलीक हुए हैं तो उनकी संख्या अन्य जिलों की तुलना में कम है ।
दो शिफ्ट में होगी एग्जाम, 5 दिनों के लिए 3 हजार सेंटर बनाए गए
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से करवाई जा रही इस परीक्षा की शुरुआत आज सवेरे 9: 30 बजे से कर दी गई। 5 दिन के लिए करीब 3000 सेंटर बनाए गए हैं। इन 3000 सेंटर में हर रोज 2 पारियों में परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा से पहले इंटरनेट बंदी को लेकर भी बीती रात एक पत्र वायरल हुआ। यह पत्र राजस्थान चयन बोर्ड आयोग के अध्यक्ष के नाम से वायरल हुआ। इस वायरल पत्र के बाद फिलहाल भरतपुर और अजमेर में आज और कल के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इन दोनों जिलों में भी परीक्षा के लिए सेंटर बनाए गए हैं।
उधर परीक्षा में नकल ना हो इसके लिए राजस्थान पुलिस की कई एजेंसी काम कर रही है । हर सेंटर पर भारी पुलिस बंदोबस्त है। प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी, उस गाइडलाइन को फॉलो नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया है।.
इसे भी पढ़े- ये राजस्थान है-यहां पेपर लीक होना आम बात: अब तो परीक्षा से पहले ही आंसर सॉल्व करते मिले स्टूडेंट