Jaipur Shocking News : राजस्थान की राजधानी जयपुर में उस वक्त हड़ंकप मच गया ,जब स्कूल गईं दो बहनें अचानक गायब हो गईं। लेकिन बाद में जब उनका सच पता चला तो हर कोई भावुक हो गया। क्योंकि वो 11 किमी पैदल चलकर अपनी मां से मिलने गईं थीं।

Rajasthan News : राजधानी जयपुर से सटे चौमूं इलाके के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली दो बहनें अचानक गायब हो गईं। मामला पहले गंभीर नजर आया, लेकिन जब पूरी कहानी सामने आई, तो हर कोई भावुक हो गया। दरअसल, ये दोनों छात्राएं स्कूल से इसलिए निकल गई थीं क्योंकि वे अपनी मम्मी से मिलने जाना चाहती थीं। बता दें कि दोनों छात्राएं 12 और 13 साल की थीं और वह 5वीं व 6वीं क्लास में पढ़ती थीं।

मां से मिलने के लिए दोनों बहनें 11 किमी पैदल चलीं

मामला बुधवार सुबह का है। स्कूल शुरू होने के कुछ ही समय बाद दोनों बहनें पीछे के गेट से चुपचाप बाहर निकल गईं और पैदल ही हरमाड़ा की ओर चल दीं। करीब 11 किलोमीटर की दूरी उन्होंने बिना किसी सहारे के तय की। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें फिलहाल अपने मामा के पास रह रही थीं, लेकिन मां से मिलने की चाह उन्हें स्कूल से सीधे हरमाड़ा ले गई।

हरमाड़ा के ठेले वाले ने दोनों बहनों को बताया सच

गनीमत रही कि हरमाड़ा के बड़ पिपली इलाके में पतासी के ठेले वाले ने दोनों बच्चियों को अकेले घूमते हुए देखा और कुछ संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सकुशल घर पहुंचाया गया। इस दौरान ACP अशोक चौहान और SHO प्रदीप शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और बच्चियों से बातचीत कर मामले को समझा।

स्कूल की सुरक्षा पर उठे सवाल?

पूरे घटनाक्रम में राहत की बात यह रही कि बच्चियां पूरी तरह सुरक्षित थीं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, इस घटना ने स्कूल प्रबंधन और परिवारों के बीच संवाद की कमी को उजागर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि स्कूल प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को लेकर और अधिक सतर्क होना होगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। वहीं, परिजन भी बच्चों की भावनाओं को बेहतर समझें और उन्हें खुलकर बातचीत करने का अवसर दें।

छोटी सी घटना पूरे राजस्थान के लिए सीख

यह घटना न सिर्फ जयपुर बल्कि पूरे राज्य के लिए एक सीख है। इसलिए बच्चों के मन की बात को अनसुना न करें। क्योंकि कभी-कभी छोटी सी चाह भी बड़ी मुसीबत में बदल सकती है।