सार

अगर आपका भी मोबाइल खराब हो गया है। तो उसे विश्वसनीय जगह ही रिपयेर करवाएं, क्योंकि राजस्थान में ऐक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें दो मोबाइल मै​केनिकों द्वारा मोबाइल से महिलाओं के फोटो निकाल​ लिए जाते हैं।

हनुमानगढ़. मै​केनिक अपने यहां रिपेयर होने आए मोबाइल में से महिलाओं और युवतियों के फोटो निकाल लेते हैं। फिर उन्हीं फोटो को अश्लील या न्यूड बनाकर वायरल कर देते हैं। राजस्थान पुलिस ने ऐसे ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो इस प्रकार का काम करते थे।

दोनों सगे भाई गिरफ्तार

अक्सर हम मोबाइल खराब होने पर उसे रिपेयरिंग करवाने के लिए मैकेनिक को देते हैं लेकिन राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। इनका जन्म सुनकर कोई भी चौंक जाएगा।

प्रिंसिपल की पत्नी और बेटी के फोटो निकाले

दरअसल बीते दिनों यहां एक प्रिंसिपल की पत्नी और बेटी की अश्लील फोटो उनके ही परिचित और अन्य लोगों को भेजी गई। इसी मामले में इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित ने नोहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अज्ञात लोगों के द्वारा उनकी पत्नी और बेटी के नाम से किसी ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना रखी है और उसमें अश्लील तस्वीरें एडिट करके उनके परिचित लोगों को भेजी जा रही है। पुलिस ने इस मामले को दर्ज किया और इसके बाद जांच शुरू किया।

फर्जी आईडी बनाकर फोटो वायरल

जिन मां बेटी की फर्जी आईडी बनी उसके आधार पर पूछताछ के बाद पुलिस इन दोनों आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने जब आरोपी योगेश और बबलू से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं और जब कोई उन्हें मोबाइल देकर जाता है तो उनकी फोटो और वीडियो निकाल लेते हैं। इतना ही नहीं वह कई लोगों के अकाउंट भी हैक कर चुके हैं।

वाईफाई का करते उपयोग

आरोपी इतने शातिर है कि पकड़े नहीं जाए इसके लिए पब्लिक प्लेस में लगे वाई फाई का यूज करते और इसके अलावा लोगों के घरों में लगे वाई फाई को हैक करके उनसे फर्जी अकाउंट चलाते। जिससे कि आसानी से उनकी लोकेशन भी नहीं मिल पाती। वही पुलिस ने उनके घर पर से दो वाईफाई के राउटर भी जप्त किए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी जो सिम का उसे करते थे वह भी किसी मरे हुए लोगों के नाम से इश्यू करवाई हुई थी।