सार
बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा राजस्थान में चल रही है। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बतादें कि वे हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर अक्सर अपने बयान के कारण सुर्खियों में रहते हैं।
जालौर. राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नाम को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री वर्तमान में राजस्थान आए हुए हैं। वह यहां जालौर जिले के भीनमाल इलाके में नीलकंठ महादेव मंदिर की प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां राम कथा भी कर रहे हैं।
हम शात नहीं बैठेंगे
इसी दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों को कहा कि हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता। अब तो वैसे भी हमारी ताकत डबल हो गई है इसलिए अब हम भारत में क्रांति लाकर रहेंगे।
1400 साल पहले हुई थी यहां नीलकंट महादेव की स्थापना
शास्त्री ने कहा कि ध्यान से ज्ञान की यात्रा करनी चाहिए और शव से शिव की यात्रा करनी चाहिए। उन्होंने भीनमाल के लिए कहा कि यह तो महाकवि माघ की धरती है। इसी धरती पर 1400 साल पहले नीलकंठ महादेव की स्थापना की गई थी।
पहले भी राजस्थान आए बाबा बागेश्वर
यह पहला मौका नहीं है जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री राजस्थान आए हो। इसके पहले भी वह कई बार राजस्थान आ चुके हैं। बीते साल वह राजस्थान के सीकर और कोटा जिले में आए थे। दोनों ही जगह उन्होंने राम कथा का वाचन किया था।
पर्ची निकालकर बताते हैं भविष्य
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पर्ची वाले बाबा के नाम से जाना जाता है। जो खुद ही सभा के बीच से लोगों को अपने पास बुलाते हैं और फिर उनके भविष्य के बारे में पर्चा लिखकर बताते हैं।