सार
राजस्थान में भयंकर सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सांसद हनुमान बेनीवाल की रैली में शामिल होने गुजरात से आ रहे थे समर्थक। ओवरटेक करने के चक्कर में स्कॉर्पियो और कार की हुई जबरदस्त टक्कर। 13 लोग थे दोनों गाड़ियों में सवार, तीन की मौत की मौके पर मौत।
बाड़मेर (barmer news). राजस्थान के बाड़मेर जिले से हैरान करने वाली खबर है। कुछ सेकेंड की कि जल्दी और एक ही पल में तीन लोगों की मौत हो गई, 10 अन्य लोग आए हैं। जिनमें पांच की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसा राजस्थान के बाड़मेर जिले में हुआ है। मरने वाले सभी लोग गुजरात राज्य के रहने वाले हैं। वह बाड़मेर जिले में आयोजित हुई सांसद हनुमान बेनीवाल की रैली में शामिल होने आ रहे थे, लेकिन इससे पहले मौत ने उनका रास्ता रोक लिया। दोनों गाड़ियां आमने-सामने इतनी तेजी से बढ़ी कि दोनों चकनाचूर हो गई। हादसा जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में स्थित मांगता गांव के नजदीक हुई है।
बाड़मेर के नेशनल हाइवे 68 पर हुआ दर्दनाक हादसा
पुलिस ने बताया कि मांगता गांव से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 68 पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक कार आमने-सामने टकरा गई। स्कॉर्पियो गाड़ी गुजरात से बाड़मेर आ रही थी। अपने आगे चल रही गाड़ी को ओवरटेक करने के लिए जैसे ही स्कॉर्पियो ने स्पीड बढ़ाई सामने से अचानक कार आ गई। दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में थी और दोनों आमने सामने टकरा गई, हालत यह हो गई कि गाड़ियों के शीशे टूट गए। लोग बाहर सड़क पर आकर गिर गए। जब तक मदद मिल पाती तब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी।
सांसद हनुमान बेनीवाल की रैली के कुछ किमी पहले हुआ दर्दनाक हादसा
पुलिस ने बताया कि कार में सवार 5 लोग थे, वही स्कॉर्पियो में 8 लोग सवार थे। इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल तीनों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हाइवे पर बीच सड़क हुए इस हादसे के बाद 2 थानों की पुलिस और कई पुलिस ऑफिसर मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस और निजी गाड़ियों के जरिए जिला अस्पताल में सभी को भर्ती कराया गया। यह हादसा सांसद हनुमान बेनीवाल की रैली से कुछ किलोमीटर पहले घटित हुआ है।
इसे भी पढ़ें- बिहार के सरहसा में दिल दहलाने वाला एक्सीडेंट: टैंकर से कुचलकर मरते हुए भी अपने बच्चे को जन्म दे गई मां