सार

राजस्थान सहित देशभर में हाल ही में जारी हुए नीट परीक्षा के रिजल्ट का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हजारों स्टूडेंट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के खिलाफ आरटीआई लगाई है तो कई स्टूडेंट और कोचिंग संचालक कैंडल मार्च और रैलियां करके विरोध जाता रहे हैं।

जयपुर. नीट एग्जाम का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। यहां 20 हजार स्टूडेंट ने अपनी याचिका दायर की है। जिसमें उनका कहना है कि पहले रैंक पर 67 स्टूडेंट कैसे सेलेक्ट हुए। इतना ही नहीं 720 में से स्टूडेंट को 718 और 719 नंबर कैसे दिए। इसके अतिरिक्त अन्य सवाल भी स्टूडेंट द्वारा किए गए।

कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट ने दायर की याचिका

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट नितिन विजय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि या तो परीक्षा का आयोजन ही दोबारा हो या फिर ग्रेसिंग मार्क खत्म किया जाए। नितिन विजय का कहना है कि यदि स्टूडेंट सारे सवाल सही करता तो उसे 720 नंबर मिलते और यदि उसका एक प्रश्न गलत होता तो माइनस मार्किंग की वजह से ज्यादा से ज्यादा 715 नंबर भी मिल पाए। इतना ही नहीं यदि स्टूडेंट एक प्रश्न भी छोड़ दे तो 716 नंबर ही बनते। लेकिन इस बार कई स्टूडेंट्स ने 720 में से 720 अंक हासिल किए थे।

यह भी पढ़ें : हनीट्रेप मामले में फंसे कैबिनेट मंत्री के पूर्व OSD, खूबसूरती के जाल में फंसाकर रेप केस की धमकी

जांच कमेटी की गठन नहीं

वहीं लगातार बढ़ रहे विरोध के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपाें की जांच करवाने के लिए कोई एक्सपर्ट कमेटी का गठन नहीं किया। अपने ही चेयरमैन को इसकी जांच सौंप दी गई।

यह भी पढ़ें : जंगल सफारी का जल्दी ले लें मजा नहीं तो बंद हो जाएंगे टाईगर रिजर्व