सार
बारां, राजस्थान के बारां जिले ने प्लास्टिक मुक्त भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए एक प्रेरणादायक योजना की शुरुआत की है। शनिवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बारां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मिनी सचिवालय सभागार में 'बर्तन बैंक योजना' का उद्घाटन किया। यह पहल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोच के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
बारां जिले की 24 ग्राम पंचायतों को योजना में शामिल
इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में शादी, धार्मिक या सामाजिक आयोजनों के लिए सिर्फ 3 रुपये के मामूली शुल्क पर बर्तन सेट उपलब्ध कराया जाएगा। शुरुआत में बारां जिले की 24 ग्राम पंचायतों को योजना में शामिल किया गया है, लेकिन भविष्य में जिले की सभी पंचायतों में इसे लागू किया जाएगा।
क्या योजना में मिलेगा बर्तन सेट?
त्येक सेट में 3 कटोरी, एक थाली, एक चम्मच और एक गिलास शामिल होगा। हर पंचायत में 400 सेट रखे जाएंगे, जिन पर ग्राम पंचायत का नाम और 'स्वच्छ भारत मिशन' की छवि अंकित की जाएगी। ये बर्तन जरूरत के अनुसार पांच साल बाद बदले जा सकेंगे।
विशेष वर्गों के लिए विशेष छूट
बीपीएल, अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांगजनों को बर्तनों पर 50% तक की छूट मिलेगी। बर्तनों की देखभाल स्वयं सहायता समूहों के जिम्मे होगी, जबकि संचालन का काम 'राजीविका' के माध्यम से किया जाएगा। टूटे या खोए बर्तनों की भरपाई उपयोगकर्ता से की जाएगी।
राजस्थान सरकार से आर्थिक सहयोग
प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत को योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। यह योजना न केवल प्लास्टिक को कम करने का जरिया बनेगी, बल्कि गांवों में स्वच्छता और पर्यावरणीय जागरूकता को भी बढ़ावा देगी।