सार
जयपुर. आमतौर पर देखा जाता है कि खेतों की तारबंदी नहीं होने पर कई बार पशु पूरी की पूरी फसल को खराब कर देते हैं। इससे बचाव के लिए खेत मालिक या किसान तारबंदी करवाते हैं। लेकिन हर किसान के लिए यह करवा पाना संभव नहीं है। क्योंकि इसमें काफी खर्च आता है। लेकिन अब राजस्थान सरकार किसानों को राहत दे रही है।
तारबंदी योजना में तीन कैटेगरी
राजस्थान सरकार के द्वारा किसानों को खेतों में तारबंदी करवाने के लिए तारबंदी योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत तारबंदी करवाने पर सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। जिसमें किसान को 40 से 56 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। इस योजना में तीन कैटेगरी है।
जानिए कब कौन सी श्रेणी में किसान को मिलेगा कितना पैसा
किसानों को 3 कैटेगरी के अनुसार 40,48 या फिर 56 हजार रुपए मिलेंगे। पहली श्रेणी में किसान तारबंदी की कुल लागत का 50% या फिर 40 हजार दोनों में से जो भी कम हो वह ले सकता है। वही दूसरी स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 48 हजार रुपए और तीसरी स्कीम में 10 किसान एक साथ मिलकर आवेदन कर सकते हैं। जिसमें प्रति किसान को अधिकतम 56 हजार रुपए की सब्सिडी राशि मिलेगी।
सरकार ने इसलिए शुरू की है तारबंदी योजना
सरकार के द्वारा यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरू की गई है। जिससे कि उनकी फसल खराब नहीं हो। और वह अपनी फसल को बेचकर मुनाफा कमा सके। कई बार ऐसे केस भी देखे जाते हैं जब कटाई से कुछ पहले ही किसान की फसल को पशु बर्बाद कर देते हैं।
इस विभाग में मिलेगी इसकी सही जानकारी
यदि आप भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। या ज्यादा जानकारी के लिए कृषि विभाग में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि सरकार पूरे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही सत्यापन होने पर सब्सिडी देगी।
यह भी पढ़ें-जन्म के साथ लखपति बनेंगी राजस्थान में बेटियां: बंपर है भजनलाल सरकार की यह स्कीम