सार

राजस्थान सरकार ने 9 जिलों को मिलाकर 12 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए हैं। इससे प्रशासन आसान होगा और 9 हजार करोड़ रुपये बचेंगे। कांग्रेस इस फैसले से नाखुश है।

जयपुर. राजस्थान सरकार ने सोमवार को एक बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए राज्य के जिलों और संभागों के पुनर्गठन का गजट जारी किया। इस निर्णय के तहत 9 जिलों को समाप्त कर 12 जिलों और 3 संभागों का पुनर्गठन किया गया है। इसके पीछे उद्देश्य प्रशासनिक सुगमता और आर्थिक बचत को प्राथमिकता देना है। जिलों को कम करने के फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी को घेर रहे हैं। खुद भाजपा के लोग भी सरकार के खिलाफ हो रहे हैं , लेकिन सरकार ने एक फैसले से कांग्रेस को सबक सिखाने के साथ ही करोड़ों रुपए की बचत भी कर ली है।

सीएम के एक फैसले ने बचाए 9 हजार करोड़ रुपए

सरकार की पड़ताल में पाया गया कि 9 जिलों को समाप्त करने से सालाना करीब 9 हजार करोड़ रुपये की बचत होने का अनुमान है। प्रत्येक जिले पर औसतन सालाना एक हजार करोड़ रुपये खर्च होते हैं। पुनर्गठन के बाद प्रशासनिक भार कम होगा और इन जिलों में जिला स्तरीय सुविधाएं अन्य विकल्पों से प्रदान की जाएंगी। खुद अशोक गहलोत ने जिलों का गठन करते समय कहा था कि हर जिले को पूरी तरह से सुव्यवस्थित करने में करीब 2000 करोड रुपए का अतिरिक्त भार आ सकता है।

जानिए कौन से जिला का अब किस जिले में हुआ विलय

  • राज्य सरकार ने 9 जिलों का विलय समीपवर्ती जिलों में किया है।
  • अनूपगढ़ को श्रीगंगानगर और बीकानेर में मिलाया गया।
  • दूदू और जयपुर ग्रामीण का विलय जयपुर में किया गया।
  • गंगापुर सिटी को सवाईमाधोपुर और करौली जिलों में जोड़ा गया।
  • जोधपुर ग्रामीण को जोधपुर में समाहित किया गया।
  • सांचौर को जालोर में, केकड़ी को अजमेर और टोंक में,
  • नीमकाथाना को सीकर और झुंझुनूं में तथा
  • शाहपुरा को भीलवाड़ा में जोड़ा गया।
  • इसके अलावा, 3 संभागों का पुनर्गठन भी किया गया है:
  • सीकर को जयपुर और बीकानेर संभाग में,
  • पाली को जोधपुर संभाग में, और
  • बांसवाड़ा को उदयपुर संभाग में शामिल किया गया।

सीएम ने बताया क्यों उन्होंने नए जिले किए खत्म

पुनर्गठन का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक सुधार और विकास की रफ्तार तेज करना है। अधिकारियों का कहना है कि इन जिलों में अतिरिक्त जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोलकर स्थानीय प्रशासन को मजबूत किया जाएगा। इससे न केवल संसाधनों की बचत होगी, बल्कि आम जनता को भी सुगम सेवाएं मिलेंगी। राजस्थान का यह निर्णय प्रशासनिक दक्षता और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में एक साहसिक कदम है।

यह भी पढ़ें-बदल गया राजस्थान का नक्शा, 9 जिले और 3 संभाग खत्म...जानें इसके पीछे की वजह