- Home
- States
- Rajasthan
- Udaipur रेपिस्ट की प्रोफाइल चौंका देगी : IIT पास..अमेरिका में भी आफिस, फिर कैसे बना हैवान
Udaipur रेपिस्ट की प्रोफाइल चौंका देगी : IIT पास..अमेरिका में भी आफिस, फिर कैसे बना हैवान
Udaipur Manager Rape Case : खुद को महिला फ्रेंडली कंपनी बताने वाले सीईओ ने IT कंपनी की मैनेजर के साथ जो हैवानियत की उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। कैसे आरोपी ने चलती कार में तीन घंटे तक बेसुध महिला के साथ रेप किया।

रेपिस्ट CEO ने उदयपुर को किया शर्मसार
पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए फेमस झीलों की नगरी उदयपुर में चलती कार में IT कंपनी की मैनेजर से गैंगरेप की घटना ने शहर को शर्मसार कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि जिस आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है वह आईआईटी कंपनी का सीईओ है और उसकी कंपनी खुद को महिला फ्रेंडली बताती है। जिसने महिला फ्रेंडली नेस पैरामीटर्स में 5 में से 4.7 रेटिंग दे रखी है।
इंटेलिजेंट और कामयाब इंसान बना हैवान
रेपिस्ट की प्रोफाइल एक बार देखने पर किसी को यकीन नहीं होगा कि इतना इंटेलिजेंट और कामयाब इंसान इस तरह की हैवानियत को अंजाम दे सकता है। आरोपी CEO आईआईटी दिल्ली का पूर्व छात्र रह चुका है। साल 2010 में आईआईटी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की डिग्री लेन के बाद अपनी खुद की आईटी कंपनी की शुरूआत की।
रेपिस्ट की कंपनी के ऑफिस अमेरिका तक
आरोपी अपने बिजनेस की शुरूआत साल 2012 में उदयपुर शहर से करते हुए एक आईटी कंपनी शुरू की। इसमें अपार सफलता मिलने के बाद उसने देश के कई शहरों में दफ्तर ओपन किए। इतना ही नहीं, भारत के अलावा सिंगापुर, बेल्जियम और अमेरिका में भी उसके ऑफिस हैं। लेकिन उसने महिला के साथ जो दरिंदगी की है, उसने बता दिया है कि ऐसी सफलता किस काम कि जो इंसान हैवान बन जाए।
4 दिन की रिमांड पर तीनों आरोपी
फिलहाल उदयपुर पुलिस ने तीनों आरोपी आईटी कंपनी के सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसका पति गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस को 4 दिन की रिमांड पर लिया है। जहां जांच अधिकारी माधुरी वर्मा पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही हैं।
रात 2 बजे से लेकर सुबह 5 तक किया रेप
बता दें कि यह पूरी घटना 20 दिसंबर रात की है, जहां पीड़िता कंपनी के सीईओ के जन्मदिन और नई साल की पार्टी में गई थी। इस दौरान उसे पहले शराब पिलाई गई, रात डेढ़ बजे जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो आरोपी ने उसे घर छोड़ने के बहाने कार में बिठा लिया। इसके बाद रास्ते में उसे और नशा कराया। साथ रात 2 बजे से लेकर सुबह 5 तक उसके साथ चलती कार में रेप किया।
अंडरगारमेंट्स गायब और प्राइवेट पार्ट पर घाव
पीड़िता को घर पहुंचने के बाद जब होश आया तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। उसके शरीर पर चोट के निशान के अलवा अंडरगारमेंट्स गायब थे और प्राइवेट पार्ट पर घाव थे। वह समझ गई कि उसके साथ रेप हुआ है। पीड़ित ने कार के डैशकैम के ऑडियो-वीडियो चेक किए। इसमें सीईओ, महिला और उसके पति की सारी हरकत रिकॉर्ड हो गई थी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।