सार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ओवरलोड डंपर एक यात्री बस से टकरा गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 घायल हुए हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां सीतापुर से उत्तराखंड के पूर्णांगिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर शाहजहांपुर में एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 11 लोगों की जान चली गई जबकि 25 श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी श्रद्धालु पूर्णांगिरि दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा है।
भोजनालय पर खाना खाने के लिए रुकी थी बस
शाहजहांपुर में रात को बस को एक भोजनालय पर रोका गया था। यात्री खाना खाने के बाद बस में ही बैठे थे। कुछ देर रेस्ट करने के बाद फिर से सफर शुरू करना था लेकिन इससे पहले ही तेज रफ्तार डंपर बस से टकरा गई। डंपर के बस पर पलटने के बाद अफरातफरी मच गई।
बस में 40 यात्री सवार थे
जानकारी के मुताबिक सीतापुर से पूर्णांगिरि दर्शन के लिए जा रही बस में 40 यात्री सवार थे। घटना स्थल पर चश्मदीदों के मुताबिक सभी उत्तराखंड के पूर्णांगिरि के देवी माता के मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रोजाना काफी बड़ी संख्या में बस से लोग इसी रूट से पूर्णांगिरि माता के दर्शन को जाते हैं। इस बीच शहाजहांपुर हादसा हो गया।
जो बस के बाहर थे वह बच गए
शाहजहांपुर के गोला मार्ग पर गुजरने के दौरान ड्राइवर ने नाश्ते और भोजन के लिए बस को कुछ देर के लिए रोका था। इस दौरान बस से कुछ यात्री नीचे उतर आए थे जबकि काफी सारे अंदर ही सो रहे थे। जो यात्री ढाबे पर टहल रहे थे वह तो हादसे के दौरान बच गए वहीं जो अंदर थे वे हादसे का शिकार हो गए। बस पलटने से कई यात्री नीचे दब गए जिससे उनकी मौत हो गई।