सार
मेरठ: भाई से रंजिश के चलते बदमाशों ने घर में घुसकर गोलीबारी की। उत्तर प्रदेश में आठ साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार को लगभग आठ लोगों ने की गई फायरिंग में दूसरी कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आफिया त्यागी नाम की आठ साल की बच्ची की सीने में गोली लगने से मौत हो गई। आफिया कलंद्री के स्थानीय स्कूल की छात्रा थी।
आफिया के पिता तहसीन त्यागी कलंद्री में दूध बेचने का काम करते हैं। रविवार रात जब परिवार खाना खाने की तैयारी कर रहा था, तभी बंदूक समेत अन्य हथियारों से लैस बदमाशों को देखकर 42 वर्षीय तहसीन और उनके तीन बच्चे छिप गए, लेकिन आफिया कुछ कर पाती, इससे पहले ही उसे गोली लग गई।
पुलिस के अनुसार, आफिया के 18 वर्षीय भाई साहिल से पुरानी रंजिश रखने वाले स्थानीय लोग इस हमले के पीछे हैं। रविवार को स्थानीय बाजार में दूध लेकर आए 18 वर्षीय साहिल का उसी गांव के दो लोगों से झगड़ा हुआ था। इस विवाद को स्थानीय लोगों ने शांत करा दिया था। रात 8 बजे के आसपास साहिल को निशाना बनाकर आए बदमाशों ने तहसीन के घर में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी। ऊपरी मंजिल की सीढ़ियों के पास खड़ी 8 साल की बच्ची को गोली लग गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। एक साल पहले साहिल और हमलावरों में से दो लोगों के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने शिकायत वापस ले ली थी।
बच्ची की मौत के बाद, 8 साल की बच्ची के पिता की शिकायत पर मेरठ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मेरठ के एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है।