सार
चित्रकूट जेल से अब्बास अंसारी को भगाने के लिए जेल के अधिकारियों की हत्या तक का प्लान तैयार किया गया था। इस मामले में पुलिस की टीमें पड़ताल में लगी हुई है। निखत ने पूछताछ के दौरान कई राज उगले हैं।
चित्रकूट: मनी लांड्रिंग के मामले में चित्रकूट जेल में बद रहने के दौरान अब्बास अंसारी ने अपनी पत्नी निखत बानो के साथ मिलकर जेल से भागने का प्लान बनाया था। जेल से भागने से पहले अधिकारियों और कर्मचारियों की हत्या का भी प्लान था। इसका पर्दाफाश जेल में पकड़ी गई निखत बानो ने भी पुलिस के सामने किया था। मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो कई अन्य सुराग भी हाथ लगे। मामले में निखत और उसके सहयोगियों का फोन खंगाला गया तो अन्य राज भी खुले हैं।
अब्बास अंसारी को बताया जा रहा मुख्य साजिशकर्ता
गौरतलब है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी मऊ से विधायक है। चित्रकूट जेल से सामने आए मामले में विवेचक ने अदालत में अब्बास अंसारी को कासगंज जेल से तलब कर न्यायिक अभिरक्षा में लेने की मांग की। विवेचक के द्वारा कहा गया कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता अब्बास अंसारी ही हैं। इस पूरे मामले को लेकर 11 फरवरी 2023 को लेकर चित्रकूट के थाना कर्वी कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। वहीं इस बीच सपा के जिला महासचिव फराज खान को भी पुलिस के द्वारा बुधवार को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट लखनऊ में पेश किया गया। उसे उसे मार्च तक जेल भेज दिया गया है।
गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए लगी टीम
आपको बता दें कि पुलिस ने निखत और अब्बास अंसारी मामले में कई लोगों से पूछताछ की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल कैंटीन के ठेकेदार से भी पूछताछ हुई। वहीं एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाने की कैंटील संचालक से भी पूछताछ की जा रही है। एसआईटी विवेचक सीओ सिटी हर्ष पांडेय के द्वारा फराज खान को कोर्ट में पेश किया गया। विवेचक ने फराज खान की न्यायिक रिमांड हासिल की है। इस बीच अब्बास अंसारी के गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए अब स्पेशल टास्क फोर्स भी लग गई है।