आगरा की एक चार्टर्ड अकाउंटेंट दुल्हन ने शादी के कुछ महीनों बाद पति को नपुंसक बताते हुए ससुराल पक्ष पर मारपीट और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। जेठ पर छेड़छाड़ का भी आरोप है। पुलिस ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिस शादी को जिंदगी की नई शुरुआत माना जाता है, वही एक पढ़ी-लिखी और आत्मनिर्भर महिला के लिए दर्द, डर और अपमान की कहानी बन गई। आगरा की रहने वाली एक चार्टर्ड अकाउंटेंट दुल्हन उस वक्त भावुक होकर रो पड़ी, जब वह अपनी आपबीती लेकर आगरा पुलिस कमिश्नर के सामने पहुंची। गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत इस महिला ने शादी के चंद महीनों के भीतर ही अपना घर टूटने का दर्द बयां किया।
महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति नपुंसक है और अपनी शारीरिक कमजोरी को छिपाने के लिए उसके साथ लगातार मारपीट करता रहा। यही नहीं, उसने जेठ पर भी बदतमीजी और जबरदस्ती का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहगंज थाना पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: जनवरी 2026 में पूरे यूपी में चलेगा सड़क सुरक्षा माह, सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश
शादी से पहले छिपाई गई सच्चाई
पीएनटी कॉलोनी, आगरा निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 10 मई 2024 को गुरुग्राम सेक्टर-50 निवासी सचिन मित्तल से हुई थी। सचिन पेशे से इंजीनियर है, जबकि वह खुद गुरुग्राम की एक एमएनसी में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत है।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के समय ससुराल वालों ने जानबूझकर पति की शारीरिक कमजोरी की सच्चाई छिपाई। शादी के बाद जब उसे पति के नपुंसक होने की जानकारी हुई और उसने सवाल उठाए, तो उसके साथ मारपीट की गई। सास-ससुर ने यह कहकर उसे चुप करा दिया कि इलाज चल रहा है और सब ठीक हो जाएगा।
जेठ पर छेड़छाड़ का आरोप, विरोध करने पर मारपीट
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 23 नवंबर की रात उसके जेठ ने कमरे में अकेला पाकर उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया और शोर मचाया, तो सास ने आकर यह कहकर दबाव बनाया कि “ऐसा तो घरों में होता रहता है।”
पीड़िता के अनुसार, कुछ दिनों बाद जब उसका पति अमेरिका से लौटा और उसने पूरा घटनाक्रम बताया, तो पति ने सच्चाई सुनने के बजाय उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
मेडिकल दस्तावेज सौंपे, जांच की मांग
पीड़िता ने अपनी बात के समर्थन में पुलिस को पति की मेडिकल हिस्ट्री और दवाओं के पर्चे भी सौंपे हैं। उसने पुलिस से कहा है कि इन दस्तावेजों की किसी भी विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच कराई जा सकती है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
आगरा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
एसीपी लोहामंडी गौरव कुमार के अनुसार, महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ धोखाधड़ी, उत्पीड़न और दुष्कर्म के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी आरोपों की निष्पक्षता से पड़ताल की जाएगी।
यह भी पढ़ें: तस्वीरों से मचा सियासी तूफान, कोडीन सिंडीकेट पर संजय निषाद का बड़ा बयान
