सार
आगरा में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती की मां को किडनैप कर लिया। हालांकि जरा सी गलती ने उसे जेल पहुंचा दिया। पीड़ित मां ने बताया कि आरोपी का घर आना-जाना था।
आगरा: एकतरफा प्यार के चलते पागल आशिक ने युवती को पाने के लिए उसकी मां को ही उठवा लिया। किसी तरह से वह उसके चंगुल से छूटकर भाग निकली। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। इस घटना के बाद एत्माद्दौला पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के बाद आशिक समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
किराए पर रहने के दौरान हुई थी ई-रिक्शा चालक से मुलाकात
पीड़ित महिला ने जानकारी दी कि वह सिकंदरा थाना क्षेत्र में किराए पर रहती थी। महिला का पति जलकल विभाग में कार्यरत है और बेटी पढ़ाई कर रही है। पीड़िता किराए पर ई-रिक्शा भी चलवाती थी। इसी बीच उसकी मुलाकात पड़ोसी के एक चौधरी से हुई। वह भी ई-रिक्शा चलाता था। ई-रिक्शा के संचालन को लेकर ही दोनों की मुलाकात हुई और घर आना-जाना हो गया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति की आकस्मिक मौत हो गई। इसी के चलते उसे मृतक आश्रित पर उसे नौकरी मिल गई। उसका कार्यालय एत्मद्दौला थाना क्षेत्र के फेस वन ट्रांस यमुना में स्थित है।
बेटी पर बुरी नजर रखता था आरोपी
जिस दौरान पीड़िता ऑफिस चली जाती थी तो ई-रिक्शा चालक चौधरी उसके घर पर आता और बेटी पर बुरी नजर रखता। आरोपी उसे परेशान भी करता था। पीड़िता ने इस मामले में कई बार उसे समझाया और बाद में परेशान होकर घर छोड़ दिया। 20 मार्च को जब महिला ऑफिस में काम कर रही थी तो उसे एक फोन आया। इस दौरान फोन करने वाले ने बताया कि उसका ई-रिक्शा पलट गया है और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पीड़िता जब ऑफिस से बाहर निकली तो उसे एक गाड़ी में किडनैप कर लिया गया। गाड़ी जैसे ही कुबरेपुर की ओर चली तो बदमाशों ने उसके कान के कुंडल और पैसे छीन लिए। इसके बाद बेटी को फोन कर 50 हजार रुपए तैयार रखने को कहा गया। आरोपी घंटों तक पीड़ित मां को गाड़ी में बैठाकर घुमाते रहे। इसी बीच उन्होंने पहचान वाले ई-रिक्शा चालक चौधरी से भी बात करवाई। आरोपी गाड़ी को उजरई की ओर लेकर निकले। रास्ते में पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर उसे पानी पिलाया गया और इसी बीच मौके का फायदा उठाकर वह भाग निकली। किसी तरह से वह थाने पहुंची और पूरी बात पुलिस को बताई। पुलिस ने मामले में आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है।