सार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में आईपीएस अधिकारी के द्वारा घूस मांगी जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
लखनऊ: मेरठ में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का रिश्वत लेने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
कई साल पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो, तलब की गई रिपोर्ट
आईपीएस अधिकारी का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ तीन दिनों में रिपोर्ट तलब की गई है। वायरल हो रहे वीडियो में आईपीएस अधिकारी के द्वारा किसी व्यक्ति से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की जा रही है। इसी वीडियो के आधार पर अनिरुद्ध सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। हालांकि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह मामला तीन साल पुराना बताया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने कमिश्नर वाराणसी से इसको लेकर तीन दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कसा तंज
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'उप्र में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोज़र की दिशा उनकी तरफ़ बदलेगी या फिर फ़रार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफ़ा-दफ़ा करवा देगी। उप्र की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी ज़ीरो टालरेंस की सच्चाई।' अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया। बीते दिनों सामने आए मामले में आईपीएस अधिकारी के फरार होने के बाद पुलिस को उसे खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसी को लेकर अखिलेश यादव ने यह तंज कसा है और सवाल किया है कि क्या यह आईपीएस भी फरार हो जाएंगे और भाजपा सरकार मामले में सिर्फ केस दर्ज कर जांच की बात करती रहेगी।