Aniruddhacharya Controversy :  वाराणसी में महिलाओं ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को लेकर जमकर विरोध किया, साथ ही बैनर पोस्टर लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। सड़कों पर कथावाचक के पुतले भी जलाए गए। 

Aniruddhacharya News : वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य विवादित बयानों के चलते चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में जब उन्होंने महिलाओं और लड़कियों को लेकर जो टिप्पणी की थी उसको लेकर आज मंगलवार को वाराणसी में महिलाओं ने विरोध जताते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दियाा। उन्होने पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शन किया और अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ गिरफ्तारी की मांग की।

अनिरुद्धाचार्य की गिरफ्तारी की मांग क्यों उठी?

इस विरोध के दौरान महिलाओं ने जो बैनर पोस्टर पकड़ रखे थे उन पर अनिरुद्धाचार्य को लेकर तमाम स्लोगन लिखे हुए थे। ‘अनिरुद्धाचार्य माफी मांगो’, महिला विरोधी संत, ''अनिरुद्धाचार्य को गरिफ्तार करो'' तख्तियां लेकर महिलाओं ने करीब एक किमी तक जुलूस निकाला। बता दें कि जब महिलाओं ने अनिरुद्धाचार्य का पुतला फूंकने की कोशिश की तो पुलिस ने पोस्टर छीन लिया। इस दौरान उनसे उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हो गई। आखिर में हाथ जोड़कर शांत कराया गया।

यह भी पढ़ें-https'बच्ची चार जगह मुंह मारती?' Aniruddhacharya की टिप्पणी पर Karauli Sarkar का सटीक जवाब

क्या है अनिरुद्धाचार्य कंट्रोवर्सी

दरअसल, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक महीने पहले एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ था। जिसमें वह महिलाओं के लिव-इन को लेकर बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा ‘’लड़की लाते हैं 25 साल की। अब 25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है। सब नहीं पर बहुत। जब जवान होके आएगी तो स्वाभाविक है कि उसकी जवानी कहीं फिसल ही जाएगी''। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो साल पुराना है।

अनिरुद्धाचार्य को लेकर कोर्ट करेगा फैसला

बता दें कि महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर दायर की अर्जी पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय 10 सितंबर को सुनवाई करेगा। दरअसल, अखिल भारत हिंदू महासभा आगरा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने 28 जुलाई को अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कार्रवाई के लिए सीजेएम की कोर्ट में वाद दायर किया था।

Aniruddhacharya Education: कितने पढ़े-लिखे हैं अनिरुद्धाचार्य? जानिए कहां से ली डबल डॉक्टरेट की डिग्रियां