अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 2025 में UP की टीम विजेता बनी। पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रही हरियाणा-आंध्र प्रदेश टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए।
गोरखपुर। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज सप्तम् अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता-2025 में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की टीम उपविजेता रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।
विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश टीम को दो लाख रुपये का चेक, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए। पूर्वोत्तर रेलवे की उपविजेता टीम को एक लाख रुपये का चेक और ट्रॉफी दी गई। खिलाड़ियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर रही हरियाणा और आंध्र प्रदेश की टीमों को ट्रॉफी और 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। मुख्यमंत्री ने सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों के साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, प्रदीप शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, डॉ. विभ्राट चंद कौशिक, पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय, कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार और खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
