Banaras News : वाराणसी GRP पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बनकर चोर करता है। वह अब तक में 35 से ज्यादा चोरियां कर चुका है।
वाराणसी : राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) द्वारा एक ऐसे साथी चोर को गिरफ्तार किया है। जो बहुत ही कम समय में 35 से ज्यादा ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पैरोल पर जेल से बाहर है, फिर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। जिसको जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विश्वा ने बताया की वह पिछले 4 सालों में 35 से ज्यादा चोरी की घटनाएं कर चुका है।
वारदात को अंजाम देकर चलती ट्रेन से कूद जाता था
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी राजल नाजोल ने दो अभिक्त विशाल उर्फ विश्वा (27) पुत्र रतन डोम निवासी नदेसर एवं पवन उर्फ काला (23) पुत्र बैजू को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 9 से गिरफ्तार किया गया है। विश्वा उर्फ विशाल के ऊपर 35 एवं पवन के ऊपर 8 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने बताया कि विश्वा पैरोल पर निकला है। चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है जिसके पास से चोरी के एक लाख दो हजार रुपया एवं 4 लाख के ज्वेलरी एवं दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त लगातार चलती ट्रेनों में यात्रियों के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी व छिनैती करते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो जाते थे।
विश्वा शातिर किस्म का अपराधी
गिरफ्तार अभियुक्त विशाल उर्फ विश्वा शातिर किस्म का अपराधी है, जो हिस्ट्रीशीटर है और पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार चल रहा था। जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


