सार
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूपी के सहारनपुर से जुड़े वीडियो में नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद द्वारा आदमी को डांटते हुए नजर आ रहे हैं।
Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad viral video: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूपी के सहारनपुर से जुड़े वीडियो में नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद द्वारा आदमी को डांटते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पास एक समर्थक सेल्फी लेने पहुंचा था, तभी चंद्रशेखर आजाद आदमी पर गुस्सा हो जाते हैं। बता दें कि घटना के वक्त भीम आर्मी चीफ सहारनपुर में घंटाघर चौक पर शहीद भगत की प्रतिमा पर माला चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। उसी वक्त भीड़ से सामने निकलकर एक महिला आती है और उनसे शिकायत करती है। पीड़ित महिला रोते हुए कहती है कि मैं आपकी जाति की ही तो हूं भैया। चंद्रशेखर आजाद बहुत ध्यान से उसकी बातें सुनते हैं। ठीक उसी वक्त एक समर्थक उनके साथ सेल्फी लेने पहुंच जाता है और सांसद उस पर आग बबूला हो जाते हैं और कहते हैं ''हट पागल आदमी....''
चंद्रशेखर आजाद के द्वारा समर्थक के साथ किए गए बर्ताव पर लोग तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि जिस समय चंद्रशेखर महिला की बातों को ध्यान से सुन रहे थे, तब किसी भी व्यक्ति को उनके साथ सेल्फी लेने वाली हरकत नहीं करना चाहिए थी। ऐसा करने की वजह से ही आदमी को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से फटकार सुननी पड़ी। वरना वो ऐसा किसी भी समर्थक के साथ ऐसा नहीं करते हैं।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर सांसद
मालूम हो कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से जीत हासिल कर सांसद बने हैं। उन्होंने सहारनपुर में पीड़ित महिला की बात सुनी। इसके बाद भीम आर्मी पार्टी के जिला अध्यक्ष से महिला की समस्या सुनने और उसका निपटारा करने का आदेश दिया।
ये भी पढ़ें: गृह विभाग के पास पहुंची हाथरस भगदड़ में हुई 121 मौतों की SIT जांच रिपोर्ट, 128 गवाहों के बयान दर्ज