सार

शनिवार 20 जुलाई को दिन केंद्रीय राज्यमंत्री और पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद के लिए कुछ खास नहीं रहा। बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री हादसे का शिकार हो गए।

Jitin Prasad car accident: शनिवार को पीलीभीत से सांसद और केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनकी गाड़ी मझोला-विज्टी रोड स्थित बहरूआ गांव में काफिले में शामिल अन्य गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में जितिन प्रसाद, उनके निजी सचिव और रसोइया को चोट आई है। सांसद के सिर में मामूली चोट आई है। इसके बाद भी मंत्री अपने कार्यक्रम में शामिल होने दूसरी गाड़ी से रवाना हो गए।

बताया जा रहा है कि मझोला के पास गड्ढा आने पर एस्कॉर्ट की गाड़ियों ने अचानक ब्रेक लगाया पीछे तेजी से चली आ रही 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। एक गाड़ी मंत्री की थी। बता दें, जितिन प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे। इसके बाद वो मझोला इलाके में बाढ़ पीड़ितों से मिलने जा रहे थे।

मंत्री जितिन प्रसाद के जनसंपर्क एवं जनसुनवाई से जुड़ा एक्स पोस्ट

20 जुलाई, 2024 को पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद जनसंपर्क एवं जनसुनवाई के लिए बरखेड़ा पहुंचे हुए थे। इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई। मंत्री जी अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पेड़ भी लगा रहे हैं। उनकी सभा में सैकड़ों की भीड़ भी नजर आ रही है।

 

पीलीभीत से जितिन प्रसाद की जीत

लोकसभा चुनाव 2024 में पीलीभीत से जितिन प्रसाद ने सपा के भागवत सरन गंगवार को हराकर बड़ी जीत हासिल की थी। उन्हें मोदी सरकार की कैबिनेट में जगह मिली है। इससे पहले वो योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री थे। बता दें कि वे राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पढ़ाई भी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 के लिए CM योगी ने की बैठक, जानें किन चीजों पर दिया खासा जोर?