बुलंदशहर के अनूपशहर में फर्जी CBI अधिकारी बनकर बदमाशों ने व्यापारी के घर में घुसकर फिल्मी अंदाज में लूट की। परिवार को बंधक बनाकर करीब 5 लाख रुपये नकद और जेवरात लेकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।
बुलंदशहर के अनूपशहर में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ बदमाश खुद को CBI अधिकारी बताकर एक व्यापारी के घर में घुस गए और फिल्मी स्टाइल में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर करीब पांच लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात लूट लिए।
नोटिस दिखाकर बनाया कार्रवाई का डर
यह सनसनीखेज वारदात अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पोखर की है। जानकारी के मुताबिक, दो बाइक से पहुंचे 3 से 4 बदमाश खुद को CBI अधिकारी बताते हुए व्यापारी शंकर भगवान अग्रवाल के घर पहुंचे। उन्होंने पहले एक फर्जी नोटिस दिखाया और किसी जांच व कार्रवाई का डर दिखाकर घर में घुस गए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में मंत्री आवास पर तैनात सिपाही की रहस्यमयी मौत, ठंड या हार्ट अटैक?
मोबाइल छीने, परिवार को कमरे में किया बंद
घर में दाखिल होते ही बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन छीन लिए और सभी को एक कमरे में बंद कर दिया, ताकि कोई बाहर संपर्क न कर सके। इसके बाद घर में रखी नकदी और जेवरात समेटकर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह परिवार कमरे से बाहर निकला और अनूपशहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अनूपशहर कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पीड़ित परिवार से पूछताछ कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, इलाके में नाकाबंदी
पुलिस ने बदमाशों के हुलिए के आधार पर टीमों को रवाना कर दिया है। आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि लूट की इस घटना को गंभीरता से लिया गया है। बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UP Kabaddi League Season 2 का पूरा शेड्यूल जारी, 24 दिसंबर से शुरू होगा UPKL
