सार

उत्तर प्रदेश, पंजाब, और केरल में विधानसभा उपचुनाव अब 20 नवंबर को होंगे। कार्तिक पूर्णिमा के कारण चुनाव आयोग ने तारीख आगे बढ़ाई। परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

लखनऊ. अब उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर को नहीं होंगे। चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी है, अब 20 नवंबर को तीनों प्रदेश में मतदान होगा। वहीं 23 नवंबर को परिणाम आएंगे। बता दें कि तारीख बदलने के लिए भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने इलेक्शन कमीशन से अपील करते हुए आवेदन दिया था। 

इसलिए बदली जाए चुनाव की तारीख

दरअसल, सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर कहा था कि त्योहारों की वजह से यह डेट आगे बढ़ाई जाए। यूपी में बीजेपी समेत तमाम दलों के प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में कहा था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, लेकिन लोग तीन से चार दिन पहले गंगा नहाने के लिए जमा होने लगते हैं। खासकर कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज के लोग ज्यादा जाते हैं। ऐसे में उनके जाने से वोटिंग पर असर पड़ेगा। इसलिए 13 नवंबर की जगह वोटिंग की नई तारीख की जाए। वहीं पंजाब की पार्टियों की तरफ से कहा गया था कि इसी दिन गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व है, इसलिए नई तारीख दी जाए। वहीं, केरल में 13 से 15 नवंबर तक कलपाथि रास्थोलसेवम मनाया जाता है। इसलिए तीनों पर्व को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है।

यूपी-पंजाब और केरल की इन सीटों की बदली गई तारीख

उत्तर प्रदेश में जिन 9 विधनासभ सीटों पर उपचुनाव होने हैं उसमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है। वहीं पंजाब की गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, बरनाला सीटें हैं। तो केरल की पल्लकड सीट है।

10 राज्यों की 33 सीटों पर नहीं कोई बदलाव

बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश की 9 सीटें, पंजाब की 4 और केरल की 1 विधानसभा सीटों पर अब 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 10 राज्यों की 33 सीटों पर तारीख में कोई बदवाव नहीं होगा। चुनाव आयोग ने आज घोषणा करते हुए का कि इन सीटों पर 13 नवंबर को ही वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें-झारखंड में सरमा के भाषण पर बवाल, विपक्ष का आरोप- गृहयुद्ध का माहौल बना रहें