सार

चाइल्ड वैक्सिनेशन के मामले में यूपी की योगी सरकार का जवाब नहीं है। योगी सरकार ने बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए  लगने वाले टीकाकरण अभियान में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। प्रदेश में कुल 94 फीसदी बच्चों का इस बार टीकाकरण हुआ है। 

लखनऊ। नवजात बच्चों और पांच साल तक के सभी बच्चों के टीकाकरण को लेकर योगी सरकार सजग है। सरकार ने बच्चों के टीकाकरण के मामले में जबरदस्त उपलब्धि हासिल की है। योगी  सरकार ने बच्चों के टीकाकरण के मामले में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। वित्तीय वर्ष की बात करें तो अप्रैल से दिसंबर 2023 तक 94 फीसदी से अधिक बच्चों को टीके लगाए गए हैं। ये आंकड़ा तब है जबकि जनवरी और फरवरी के टीकाकरण की संख्या नहीं जोड़ी गई है।  

41 लाख बच्चों को लगे टीके
प्रदेश में बच्चों के टीककरण अभियान की बात करें तो दिसंबर 2023 तक कुल 41 लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया जा गया है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 42,93,472 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में नियमित रूप से बच्चों का टीकाकरण अभियान चलाया जाता है।

पढ़ें PM Kusum Yojna: योगी सरकार अब किसानों को सस्ते में देगी सोलर पंप, ऑनलाइन करें अप्लाई

हेपेटाइटिस बी बर्थ डोज का एवरेज 71.21 फीसदी
हेपेटाइटिस बी बर्थ डोज का राज्य औसत 71.21 फीसदी है। एमआर का राज्य औसत 93.87 प्रतिशत और टीडी 10 का राज्य औस 99.69 है। यह डाटा विभाग के एचएमआईएस पोर्टल पर है। खास बात ये है कि प्रदेश के 20 जिले ऐसे हैं जिन्होंने 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है। टीकाकरण में टॉप फाइव जिलों में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अमरोहा, मऊ और सहारनपुर शामिल है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिसंबर तक प्रदेश में जन्में कुल बच्चों की संख्या 29,44,433 रही। राजकीय प्रसव केंद्रों पर 27,85,207 बच्चों ने जन्म लिया। इनमें से 19,83,224 शिशुओं को हेपेटाइटिस B बर्थ की डोज दी गई, जबकि बाकी किसी कारणवश रह गए। इसके साथ ही बच्चों को ओपीवी-ओ और बीसीजी की डोज भी दी गई।